Karauli News : मदन मोहन जी मंदिर के पास बीच बाजार में जमकर चले लाठी डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
करौली. राजस्थान के करौली में मदन मोहन मंदिर के पास सोमवार को एक विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. पार्किंग शुल्क को लेकर श्रद्धालुओं और पार्किंग कर्मचारियों के बीच हुए इस विवाद में लाठी-डंडों का लगभग 2 मिनट तक खुलेआम इस्तेमाल हुआ, जिससे एक बार तो करौली के पुराने नगर पालिका तिराहे पर भगदड़ मच गई. थोड़ी देर बाद इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो पार्किंग कर्मचारियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
शहर चौकी प्रभारी महेश चंद के मुताबिक, मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन के बाद जब वापस लौटने लगे, तो मंदिर के पास स्थित पार्किंग स्थल पर चार्ज को लेकर श्रद्धालुओं की पार्किंग कर्मचारियों से तीखी बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस झड़प में पार्किंग कर्मचारियों ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, इसके बाद यह हिंसक घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
शांतिभंग में पार्किंग के दो कर्मचारी गिरफ्तारघटना की जानकारी मिलते ही करौली कोतवाली पुलिस हरकत में आई और पार्किंग के दो कर्मचारियों, शैलेंद्र और गोविंद को गिरफ्तार कर लिया. करौली शहर चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि विवाद शांत कर दिया गया है और श्रद्धालु भी करौली से वापस चले गए हैं.
इधर, इस पूरे मामले को लेकर करौली नगर परिषद के आयुक्त करणी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पार्किंग संचालकों को नोटिस जारी करने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और अगर पार्किंग संचालक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 23:05 IST