Kirodi Lal Meena Strike Cancel Due To Pm Modi Visit In Dausa | पीएम मोदी के दौसा दौरे तक स्थगित रहेगा किरोड़ी का धरना, मगर यह मांग बरकरार
जयपुरPublished: Feb 04, 2023 06:20:11 pm
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 13वें दिन अपना धरना स्थगित कर दिया है। सात दिन में चार पेपर लीक मामलों में डीजी के नेतृत्व में पुख्ता कार्रवाई के आश्वासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 फरवरी को दौसा के प्रस्तावित दौरे के चलते धरना स्थगित किया गया है।
पीएम मोदी के दौरे तक स्थगित रहेगा किरोड़ी का धरना, मगर यह मांग बरकरार
जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 13वें दिन अपना धरना स्थगित कर दिया है। सात दिन में चार पेपर लीक मामलों में डीजी के नेतृत्व में पुख्ता कार्रवाई के आश्वासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 फरवरी को दौसा के प्रस्तावित दौरे के चलते धरना स्थगित किया गया है। मीणा ने साफ चेताया है कि अगर इस समयावधि में पुख्ता कार्रवाई नहीं हुई तो लाखों लोगों के साथ फिर जयपुर कूच किया जाएगा। किरोड़ी अब भी पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच की मांग पर अड़िग हैं। धरने के 13वें दिन जब सरकार की ओर से बातचीत का बुलावा नहीं आया तो किरोड़ी ने युवाओं के साथ जयपुर कूच कर दिया। घाट की गूणी टनल से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी लोग शहीद स्मारक पहुंचे। इसके बाद सरकार का बुलावा आया और मीणा बातचीत के लिए पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे। यहां गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता हुई।