Karauli aaj ka Mausam: मौसम ने बदला रुख, रात भर झमाझम बारिश के बाद सुबह कोहरे की आगोश में खुली लोगों की आंखें
करौली. राजस्थान के करौली में मौसम का रुक शुक्रवार रात से बदल गया है. शुक्रवार रात से ही करौली में तेज बारिश का दौर जारी है. हालांकि, बारिश के बाद भी, करौली में पिछले दिनों की तुलना में तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई है, लेकिन कड़ाके की ठंड के कारण यहां लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त- व्यस्त नजर आ रहा है. रात को तेज बारिश होने के बाद सुबह तेज गलन होने की वजह से यहां लोगों का हाल कड़ाके की ठंड से बेहाल हो गया है.
शुक्रवार रात झमाझम बारिश के बाद शनिवार सुबह से ही करौली में घने बादल आसमान में छाए हुए हैं. घने कोहरे ने भी करौली को पूरी एक तरह से अपने आगोश में ले लिया है. बारिश के कारण गलन का एहसास ज्यादा होने के कारण लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. बीती रात तेज बारिश होने के कारण अभी भी करौली में घने बादल छाए हुए हैं और लोगों को सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं.
हल्की बारिश की संभावनाशुक्रवार के दिन करौली का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहा तो करौली का न्यूनतम तापमान रात भर बारिश होने के बाद भी 11.4 डिग्री के आसपास रहा है. मौसम विभाग ने करौली में आगामी दिनों में मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावनाएं जताई हैं. हिंडौन सिटी के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के मौसम वैज्ञानिक एम. के. नायक ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से 28 दिसंबर को भी करौली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा 29 दिसंबर को करौली का मौसम शुष्क रहने के साथ ही हल्की बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है.
गलन से लोगों का हाल बहुत बेहालकरौली के स्थानीय निवासी पवन शर्मा का कहना है कि करौली का मौसम कल से ही पूरी तरह से खराब है. बीती पूरी रात यहां तेज बारिश हुई है. जिससे करौली में ठिठुरन और गलन भी तेज हो गई है. उनका कहना है कि आज के दिन तो मौसम खुलने की संभावना तक नहीं दिख रही है. सूर्य देव के भी दर्शन आज करौली में नहीं हुए है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासी तुलसीदास मुद्गल का कहना है कि बारिश के बाद भी करौली के टेंपरेचर में ज्यादा गिरावट नहीं आई है. लेकिन शुक्रवार रात बारिश के बाद यहां के नहीं निकलने से और घने कोहरे के छाने से लोगों में ठंड से भय हो गया है.
Tags: Karauli news, Latest weather news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 13:56 IST