Karauli vegetable market | Fresh winter vegetables | Pea price hike | Seasonal vegetable rates | Fresh farm produce

Last Updated:November 08, 2025, 16:58 IST
Pea Price Hike: सर्दियों की शुरुआत के साथ करौली की सब्जी मंडियों में ताज़ा और हरी-भरी सब्जियों की भरमार देखने को मिली. खासकर मटर के दाम तेजी से बढ़े हैं. किसानों और ग्राहकों के लिए सब्जियों की उपलब्धता अच्छी रही, लेकिन मटर की कीमतों में उछाल ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है.
करौली में सर्दी की शुरुआत के साथ ही शहर की सब्जी मंडियां नई रौनक से भर उठी हैं. मौसम के बदलते ही मंडियों में सर्दियों की ताज़ी और हरी-भरी सब्जियों की बहार आने लगी है. रोज़ाना ताज़ा सब्जियों की आवक से करौली की दोनों प्रमुख सब्जी मंडियां इन दिनों हरियाली से भरी नजर आ रही हैं.

हालांकि शुरुआती दौर में नई सब्जियों के दाम अभी महंगे हैं, लेकिन ताजगी के कारण लोग सीजन की नई सब्जियों को जमकर खरीद रहें है.

फिलहाल करौली की मंडियों में स्थानीय खेतों से ताज़ा आ रही पालक, मेथी और बथुआ की भरपूर आवक हो रही है. ये तीनों सब्जियां सस्ती और स्वादिष्ट होने के कारण सबसे ज़्यादा बिक रही हैं. व्यापारियों का कहना है कि सर्दी के साथ-साथ इनकी पैदावार भी बढ़ेगी और दामों में कमी आने लगेगी.

इस समय मौसम के अनुसार आने वाली लगभग सभी हरी सब्जियां बाजार में उपलब्ध हैं. लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

मंडियों में पालक, मेथी, बथुआ, मूली, रतालू, गोभी, मटर, सेंगरी और बालोर की फली जैसी दर्जनों मौसमी सब्जियां आ चुकी हैं.इनकी कीमतें फिलहाल 40 से 80 रुपये किलो के बीच हैं. हालांकि गुजरात से आने वाली हरी मटर अभी सबसे महंगी चल रही है. मटर के भाव फिलहाल से 250 रुपये किलो है.

सब्जी व्यपारियों का कहना है कि रोज़ खेतों से ताज़ा आने वाली सब्जियों का स्वाद लाजवाब है.भले ही अभी भाव थोड़े ज़्यादा हैं, लेकिन ताज़गी और स्वाद के कारण लोग इन्हें लेना पसंद कर रहे हैं.
First Published :
November 08, 2025, 16:58 IST
homerajasthan
करौली मंडियों में हरी-भरी सब्जियों की बाढ़, मटर के दाम बढ़ते ही बाजार में हलचल



