Karauli Weather Update: करौली में झमाझम बारिश का दौर, बदला मौसम का मिजाज, मिली राहत, येलो अलर्ट जारी

Last Updated:May 09, 2025, 21:58 IST
Karauli Weather Update: मौसम वैज्ञानिक एम. के. नायक ने करौली समेत आसपास के जिलों में आगामी समय के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं, आकाशीय बिजली और भारी बारिश की संभावना जताई …और पढ़ेंX
करौली में बारिश का दौर हुआ शुरू
हाइलाइट्स
करौली में झमाझम बारिश से मौसम बदलामौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कियातेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना जताई
करौली. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शुक्रवार शाम करौली में मौसम ने अचानक करवट ली और मई की तपती दोपहर को राहतभरी फुहारों ने ठंडक में बदल दिया. बता दें कि करौली में पिछले कई दिनों से मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट येलो जारी किया था जिसके बाद आज सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, लेकिन दोपहर बाद अचानक तेज हवा चली और देखते ही देखते शाम को झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस सीजन की पहली जोरदार बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी.
लू से जनजीवन बेहाल बता दें कि करौली का तापमान बीते कई दिनों से लगातार उफान पर था और लू के थपेड़ों के कारण जनजीवन पूरी तरह से गर्मी से बेहाल था. ऐसे में आज हुई यह बारिश किसी सौगात से कम नहीं रही. इस बारिश के बाद करौली के अधिकतम तापमान में भी में गिरावट दर्ज की गई और मौसम भी खुशनुमा हो गया.
बारिश के नज़ारों का लिया आनंद मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मई महीने की इस पहली बारिश में बच्चे बारिश में भीगते नजर आए, तो वहीं बुजुर्गों और युवाओं ने चाय-पकौड़ों के साथ मौसम का लुत्फ उठाया. अनेक जगहों पर लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश के नज़ारों का आनंद लेते हुए भी दिखे. ग्रामीण इलाकों में भी इस बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है. इस बारिश से फसल की तैयारी में जुटे किसानों को नमी की बड़ी सौगात मिली है.
बारिश का येलो अलर्ट जारीहिंडौन के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के मौसम वैज्ञानिक एम. के. नायक ने करौली समेत आसपास के जिलों में आगामी समय के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं, आकाशीय बिजली और भारी बारिश की संभावना जताई है. उन्होंने लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
homerajasthan
करौली में मौसम ने बदली करवट, तपती गर्मी से लोगों को मिली राहत