करीना कपूर ने सास शर्मिला-ननद सोहा संग मनाया क्रिसमस, तारा सुतारिया ने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग दी पहली पार्टी

Last Updated:December 24, 2025, 12:57 IST
बॉलीवुड सितारे धूम-धाम से क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं. बॉलीवुड में अभी से क्रिसमस पार्टी की शुरुआत हो गई. करीना कपूर ने अपने पूरे परिवार के साथ पार्टी थीं. वहीं तारा सुतारिया ने अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ पहली क्रिसमस पार्टी थ्रो की. 
बॉलीवुड ने क्रिसमस सेलिब्रेशन को अपनाया है. हाल ही में सोहा अली खान ने अपने परिवार की क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की.(फोटो साभार इंस्टाग्राम sakpataudi)

करीना कपूर ने अपने पूरे परिवार के साथ त्योहार का जश्न मनाया. वो पति सैफ अली खान, सास शर्मिला टैगोर और ननद सोहा अली खान के साथ क्रिसमस पार्टी करते और खुशियां मनाते दिखीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम sakpataudi)

एक्ट्रेस ने क्रिसमस वीक की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें परिवार को कैमरे से दूर, आपसी बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. करीना ने सेलिब्रेशन के लिए बिलकुल कैजुअल लुक चुना.(फोटो साभार इंस्टाग्राम sakpataudi)
Add as Preferred Source on Google

पटौदी परिवार हर साल क्रिसमस पूरे जोश और खुशी के साथ मनाता है. वो अक्सर अपने सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर फैंस को इसकी झलक दिखाती हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम sakpataudi)

तस्वीरें शेयर करते हुए सोहा ने लिखा, ‘और क्रिसमस वीक आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है!’. एक्टर्स की फोटो में उनके बगल में एक बड़ा सा क्रिसमस ट्री नजर आ रहा है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम sakpataudi)

इसके अलावा, तस्वीरों में जेह और तैमूर के नाम के बाउबल्स और सोहा के नाम की सैंटा कैप जैसी कस्टमाइज्ड डेकोरेशन आइटम्स भी दिख रही हैं. इन फोटोज पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sakpataudi)

तारा सुतारिया इस साल अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ पहला क्रिसमस मना रही हैं. कपल ने साथ में मिलकर अपनी पहली पार्टी भी होस्ट की जिसकी फोटोज तारा ने शेयर की. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने खास क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की.(फोटो साभार इंस्टाग्राम tarasutaria)

तारा सुतारिया क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान ऑल ब्लैक लुक में दिखीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहनी थी. एक्ट्रेस ने बालों को जुड़ा में बांधा और उसमें लाल रंग का गुलाब भी लगाया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम tarasutaria)

तारा सुतारिया बताती हैं कि वो हर साल क्रिसमस पर अपनी नानी के हाथ का बनाया केक बांटती आई हैं. उनकी मां और वो साथ में केक बांटते हैं. इस बार वो अपने बॉयफ्रेंड वीर के साथ इस क्रिसमस रस्म की शुरुआत करने जा रही हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम tarasutaria)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 24, 2025, 12:57 IST
homeentertainment
करीना कपूर ने सास शर्मिला-ननद सोहा संग मनाया क्रिसमस, तारा ने दी पार्टी



