करीना कपूर ने सैफ और तैमूर के साथ घर पर रॉक म्यूजिक सेशन मनाया

Last Updated:May 19, 2025, 16:11 IST
करीना कपूर खान ने गन्स एन रोजेस का कॉन्सर्ट मिस किया, लेकिन घर पर सैफ अली खान और तैमूर के साथ म्यूजिक सेशन का आनंद लिया. करीना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं.
हाइलाइट्स
करीना ने घर पर सैफ-तैमूर के साथ म्यूजिक सेशन का आनंद लिया.करीना ने इंस्टाग्राम पर सैफ और तैमूर की तस्वीरें शेयर कीं.करीना ने गन्स एन रोजेस का कॉन्सर्ट मिस किया.
नई दिल्ली: करीना कपूर खान मुंबई में हुए फेमस रॉक बैंड ‘गन्स एन रोजेस’ का कॉन्सर्ट तो नहीं देख पाईं, लेकिन उन्होंने रॉक म्यूजिक का मजा अपने घर पर ही ले लिया. जी हां, करीना कपूर ने बड़ा ही क्यूट सा पोस्ट किया है जिसमें उनके बेटे और पति की झलक देखने को मिली है.
करीना ने अपने घर में एक छोटा-सा म्यूजिक सेशन रखा, जिसमें उनके पति सैफ अली खान और बेटा तैमूर गिटार बजाते नजर आए. उन्होंने इस खास पल की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं.
सैफ ने बजाया गिटार
तस्वीरों में सैफ गिटार के साथ स्टाइल में खड़े हैं, और तैमूर छोटे गिटार और हेडफोन के साथ उनके पास बैठे हैं. करीना ने इन फोटो के साथ मजे लेते हुए लिखा – “‘गन्स एन रोजेस’ मिस कर दिया… लेकिन मेरे पास मेरा अपना बैंड है.”
शो के बारे में
बता दें, गन्स एन रोजेस ने 17 मई को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. यह शो उनके एशिया टूर का हिस्सा था और करीब 13 साल बाद बैंड भारत लौटा था.
करीना का कामकाज
अगर फिल्मों की बात करें, तो करीना को पिछली बार दिवाली पर आई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. इस एक्शन फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी थे.
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, सुनते ही सोनाक्षी सिन्हा को भी लगा झटका, किया रिएक्ट
ऐसी भी है चर्चा
खबरें हैं कि करीना अब मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘दायरा’ में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homeentertainment
सैफ बने गिटारिस्ट तो तैमूर बने ‘छोटू रॉकर’… करीना कपूर ने किया एन्जॉय