Entertainment
करीना कपूर गुनगुनी सर्दी में बढ़ा रहीं तापमान, कहर ढा रहे 4 बच्चों के अब्बा

करीना कपूर और सैफ अली खान इन दिनों दोनों वेकेशन पर हैं और WE टाइम को इन्जॉय कर रहे हैं. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों के साथ सैफ अली खान की एक शर्टलेस तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें उन्हें देख फैंस सरप्राइज हो रहे हैं.