Kareena kapoor khan and saif ali khan son full name school asked its 6th graders in test in madhya pradesh ss

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटों के नाम पर अकसर चर्चा होती है. दोनों बेटे जन्म के बाद से अपने नाम को लेकर काफी ट्रोल हुए. अब एक बार फिर करीना और सैफ के बेटों के नाम पर चर्चा तेज है. हाल ही में मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा हुआ, जिसके जानने के बाद लोग हक्के बक्के रह गए. मध्य प्रदेश के एक निजी स्कूल ने अपने छठी कक्षा के छात्रों से करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का नाम सामान्य ज्ञान परीक्षा में पूछा, जिसके बाद पालक-शिक्षक संघ आक्रोशित हो गए और इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को भी कर दी.
क्लास 6 के पेपर में था सवाल
मामला खंडवा के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल का है. यहां छठीं कक्षा के बच्चे गुरुवार को सामान्य ज्ञान का पेपर दे रहे थे. इसके प्रश्न-पत्र में एक सवाल था- ‘करीना कपूर खान एवं सैफ अली खान के बेटे का नाम बताइए?’ ये प्रश्न-पत्र जैसे ही परीक्षा से बाहर आया तो बवाल मच गया.
पालक शिक्षक संघ ने क्या कहा?
पालक शिक्षक संघ ने सवाल पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर बच्चों से कुछ पूछना ही था तो देश की वीरांगनाओं के विषय में सवाल पूछे जाने चाहिए थे. उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि अब क्या स्कूली बच्चों को ये भी याद रखना होगा कि फिल्मी दुनिया के किस कलाकार के यहां पैदा हुए बच्चे का नाम क्या है?
ये भी थे सवाल
इन सवालों में कई और सवाल भी थे, जैसे भारत के पहले शतरंज ग्रैंडमास्टर का नाम. भारतीय वायुसेना के पायलट का नाम, जिसका लड़ाकू विमान पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वह टीम जिसने आईपीएल 2019 जीता. इसके साथ ही उत्तर कोरिया का तानाशाह का नाम.
स्कूल को जारी हुआ नोटिस
इस सवाल पर अब पैरेंट्स ने जिला प्रशासन से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके भालेराव ने कहा कि मामला को गंभीरता से लिया गया है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों से किस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में न पूछे जाएं.
सैफीना के हैं दो बच्चे
आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान के दो बेटे हैं. इनमे बड़ा बेटा तैमूर अली खान हैं जो अभी 5 साल के हैं. सैफीना का एक छोटा बेटा भी है. जिसका नाम जेह अली खान है वो अभी 10 महीने के हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan