Entertainment
Kareena Kapoor returns home from kokilaben hospital after Saif Ali Khan surgery Injury occurred during shooting | सैफ अली खान की सर्जरी के बाद घर लौटीं करीना कपूर, चेहरे पर दिखा तनाव

Saif Ali Khan: एक्टर सैफ अली खान को सोमवार को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अभिनेता की सर्जरी की गई। वहीं सर्जरी के बाद करीना कपूर घर आ गई हैं जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Saif Ali Khan: सोमवार को बॉलीवुड के जाने-माने सितारे सैफ अली खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई। जिसमें मालूम पड़ा की एक्टर को सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती होने का कारण उनके घुटने और कंधे में हुआ फ्रैक्चर था। सैफ को यह चोट उनकी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी है। बता दें की अपडेट्स के मुताबिक एक्टर की सर्जरी हो गई है। जिसके बाद करीना कपूर की घर आने की वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
घर लौटीं करीना कपूर
सैफ की सर्जरी के बाद उनकी पत्नी करीना को शाम को अस्पताल के दौरे के बाद अपने बांद्रा अपार्टमेंट में जाते देखा गया। करीना भूरे रंग की स्वेटशर्ट में थीं। करीना जो आमतौर पर पैपराजी के सामने पोज देकर खुश होती हैं, वे काफी तनाव में दिखीं और सीधे बिल्डिंग के अंदर चली गईं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं।