Entertainment
Kareena Kapoor will work in Kannada film Toxic with KGF star Yash | अब कन्नड़ में काम करेंगी करीना कपूर, ‘टॉक्सिक’ में KGF स्टार यश की बन सकती हैं हीरोइन
मुंबईPublished: Jan 04, 2024 02:11:53 pm
KGF फेम स्टार यश अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिस को लेकर काफी सुर्खियां में हैं और सुनने में आ रहा उनकी फिल्म में करीना कपूर लीड रोल निभा सकती हैं।
करीना कपूर का आज भी बॉलीवुड में जलवा बरकरार है। वहीं अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर अब यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक में उनके साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं। पिछले साल यश ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की थी साथ ही दिसंबर में ही इसके टाइटल का खुलासा किया था। हालांकि फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इतना तय है कि ये भी एक्शन सीन्स वाली फिल्म होगी। इसी बीच बताया जा रहा है कि फिल्म में करीना का भी अहम रोल निभा सकती हैं। अगर अफवाह सच है, तो यह करीना की कन्नड़ फिल्म की शुरुआत होगी।