करिश्मा कपूर और प्रिया सचदेव के क्लेश में करीना कपूर की एंट्री! संजय कपूर की सताई याद, बोलीं- बच्चों के पिता…

Last Updated:October 16, 2025, 14:12 IST
कारोबारी संजय कपूर के निधन के बाद से उनकी प्रॉपर्टी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. करिश्मा कपूर के बच्चे भी अपना हक मांगने के लिए कोर्ट पहुंच चुके हैं. इस बीच करीना कपूर की भी एंट्री हुई. उन्होंने संजय कपूर को लेकर एक पोस्ट लिखा है.
कारोबारी संजय कपूर इस दुनिया में नहीं हैं. मगर उनके जाने के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर विवाद गहराया हुआ है. उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव पर प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप लगे तो करिश्मा कपूर के बच्चे अपने पिता की वसीयत में से हक मांगने कोर्ट पहुंच चुके हैं. इस बीच, करीना कपूर की भी एंट्री देखने को मिली है. करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर करीना कपूर ने एक पोस्ट लिखा है. जहां उन्होंने करिश्मा के बच्चों को लेकर जिक्र किया है.
15 अक्टूबर को संजय कपूर की बर्थ एनिवर्सरी होती है. जहां एक ओर उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने भी पोस्ट किया तो दूसरी ओर करीश्मा कपूर की छोटी बहन करीना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया.
संजय कपूर को लेकर क्या बोलीं करीना कपूर
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक केक की फोटो पोस्ट की. इस केक पर हैप्पी बर्थडे डैड लिखा था. इसी फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ‘मेरी समायरा और कियान… पिता ने तुम्हें हमेशा प्रोटेक्ट किया है. ऐसे ही हमेशा तुम्हारा साथ देंगे.’ ये पोस्ट दिखाता है कि करिश्मा और करीना का बॉन्ड कितना स्ट्रॉन्ग हैं. दोनों एक दूसरे के बच्चों पर भी जान न्योछावर करती हैं.
कब हुई थी शादीकरिश्मा कपूर ने कारोबारी संजय कपूर के साथ 2003 में शादी की थी. ये शादी मुंबई में कृष्णा राज बंगले में हुई थी. जहां सिख रीति-रिवाज से सभी रस्में निभाई गई थीं. फिर 2005 में दोनों के घर बेटी का जन्म हुआ और फिर बेटे का. साल 2014 तक दोनों के बीच सब सही चल रहा था. मगर फिर करिश्मा और संजय का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया. तब करिश्मा ने संजय कपूर ने घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे.
करिश्मा कपूर के बच्चे पहुंचे कोर्टसंजय कपूर का इसी साल अचानक निधन हो गया. उनके जाने के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी पर विवाद चल रहा है. जहां एक ओर संजय कपूर की मां रानी कपूर ने भी बहू प्रिया पर आरोप लगाए तो वहीं करिश्मा कपूर के बच्चे भी कोर्ट पहुंचे. उन्होंने वसीयत में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अपना हक मांगा है. फिलहाल कोर्ट में केस चल रहा है.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 16, 2025, 14:12 IST
homeentertainment
करिश्मा कपूर और प्रिया सचदेव के क्लेश में करीना कपूर की एंट्री! ये कहा