Entertainment
ऐश्वर्या राय की सिर्फ 1 गलती से चमक उठी थी करिश्मा कपूर की किस्मत, 1996 के बाद दे डालीं ब्लॉकबस्टर पर ब्लॉकबस्टर
04
इस फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान दिलवाई, क्योंकि इससे पहले जब करिश्मा कपूर फिल्मों में नजर आईं तो लोग उनकी काफी मजाक बनाया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करियर की शुरुआती दिनों में करिश्मा के लुक को लेकर लोग उनका काफी मजाक बनाया करते थे, कोई उनकी तुलना लड़कों से करता था, तो कोई उन्हें लेडी रणधीर कपूर बुलाया करता था, लेकिन ‘राजा हिन्दुस्तानी’ के बाद से करिश्मा की छवि लोगों के नजर में बिलकुल बदल गई, और इसका श्रेय ऐश्वर्या राय को दिया जा सकता है.