खुद महाभारत के कर्ण तो बेटा बना रामायण में रावण, बहूरानी है टीवी की राजकुमारी, बीवी का है बॉलीवुड से नाता

Last Updated:October 15, 2025, 14:37 IST
Pankaj Dheer Death: महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर पंकज धीर इतिहास रच दिया था. आज यानी 15 अक्टूबर 2025 को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. वह कैंसर से जूझ रहे थे. उनके बेटे भी जाने माने एक्टर हैं.
नई दिल्ली. महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाले दिग्गज एक्टर पकंज धीर ने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया. उनके परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी अनीता धीर हैं जो पेशे से कॉस्टूयम डिजाइनर हैं.

मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर पंकज धीर का आज निधन हो गया है. 68 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. पंकज धीर ने बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाकर धाक जमाई थी. वह लंबे समय से वह कैंसर से जंग लड़ रहे थे.

दिग्गज एक्टर पकंज धीर के बेटे भी एक्टिंग का दुनिया का जाना पहचान नाम है. उनके निकितिन धीर सोनी लिव पर आई रामायण में रावण बन थे.

पकंज धीर के बेटे दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था, चेन्नई एक्सप्रेस में भी नजर आए थे. इस फिल्म में वह Thangaballi के रोल में नजर आए थे.

निकितिन धीर ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के अलावा ‘कंचे’ (2015), ‘शेरशाह’ (2021) और ‘सूर्यवंशी’ (2021) जैसी फिल्मों में काम किया है. ज्यादातर उन्हें नेगेटिव भूमिकाओं से पहचान मिली है. अपने हर किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है.

निकितिन धीर की बहू की बात करें तो, निकितिन धीर की शादी टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से हुई है. कृतिका सेंगर कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी हैं.

बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में धीर परिवार का नाम काफी सम्मानित और जाना-माना है. पंकज धीर की पत्नी का नाम अनीता धीर है. वो भी बॉलीवुड की मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. 1980 और 1990 के दशक की कई बड़ी फिल्मों में उनके डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम्स से पहने गए थे.

बता दें कि पंकज धीर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर 1970 में आई फिल्म परवाना से की थी. फिर वह साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म पूनम में नजर आए. लेकिन असली पहचान उन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत से ही मिली.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 15, 2025, 14:37 IST
homeentertainment
खुद महाभारत के कर्ण तो बेटा बना रामायण में रावण, बहूरानी है टीवी की राजकुमारी



