Karnatak Assembly Election Result Astrology rahul gandhi ki kundali | Karnatak Election Result Astrology: राहुल की कुंडली से कर्नाटक में मिली कांग्रेस को पॉवर, ये रहा एक्स फैक्टर
भोपालPublished: May 13, 2023 02:49:42 pm
ज्योतिषियों के आकलन के अनुसार कर्नाटक की जीत (Karnatak Assembaly Election Astrology) में प्रियंका और राहुल गांधी की कुंडली (rahul gandhi kundali) एक्स फैक्टर रही, आइये जानते हैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम (karnatak elections result) को लेकर ज्योतिषियों ने क्या किया है आकलन और आगे क्या होने वाला है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में राहुल गांधी प्रियंका गांधी की कुंडली एक्स फैक्टर रही
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम (karnatak election result astrological prediction) कुछ घंटे में आ जाएंगे, बहरहाल परिणाम के रूझान कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। ज्योतिषियों ने परिणाम से पहले ही इसका गुणा भाग लगाना शुरू कर दिया था। कुछ ज्योतिषियों ने इसमें प्रियंका राहुल की कुंडली को एक्स फैक्टर माना था और कर्नाटक में मजबूत अधिकार के संकेत दिए थे। कुछ दिन पहले कर्नाटक से भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरी थी, अब इसके नतीजे कुछ उससे मिलते जुलते नजर आ रहे हैं।