Karnataka assembly elections congress U-turn on banning bajrang dal p chidambaram said will not be banned | बजरंग दल पर कांग्रेस का यू टर्न, चिदंबरम बोले- हमने बैन की बात नहीं की
नई दिल्लीPublished: May 07, 2023 04:18:36 pm
Karnataka Assembly elections 2023 : कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया था। इसके बाद पुरे देश में सियासी तूफान खड़ा हो गया था। अब “बजरंग दल विवाद” पर कांग्रेस ने यु-टर्न ले लिया है।
karnataka assembly elections 2023 : कर्नाटक चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने जैसी घोषणा करके चौतरफा घिर चुकी कांग्रेस ने अब यू-टर्न ले लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र में यह नहीं कहा गया है कि संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। केवल निर्णायक कार्रवाई का वादा किया गया है, जो नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के लिए एक चेतावनी है। पी चिदंबरम ने बजरंग दल की तुलना ‘बजरंगबली’ से करने पर भी सवाल उठाया है। चिदंबरम ने भरोसा जताया कि राज्य के लोग अपने दिमाग से सरकार चुनेंगे।