Rajasthan
Valentine Day Basant Panchami market shopping | Valentine Day 2024: वैलेंटाइन-डे को लेकर सज गया बाजार, गिफ्ट के लिए बिक रहे सिंगिंग कार्ड व गोल्ड ज्वैलरी

Basant Panchami: इस बार 14 फरवरी को बसंत पंचमी और वैलेंटाइन-डे एक साथ मनाए जाएंगे। इसे लेकर बाजार में रौनक नजर आने लगी है। गिफ्ट आयटमों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है, फूलों में तेजी नजर आने लगी है, मंडी में दोगुने दामों में फूल बिक रहे हैं।
Valentine Day 2024: वैलेंटाइन-डे को लेकर सज गया बाजार, गिफ्ट के लिए बिक रहे सिंगिंग कार्ड व गोल्ड ज्वैलरी
जयपुर। इस बार 14 फरवरी को बसंत पंचमी और वैलेंटाइन-डे एक साथ मनाए जाएंगे। इसे लेकर बाजार में रौनक नजर आने लगी है। गिफ्ट आयटमों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है, वहीं फूलों में तेजी नजर आने लगी है, फूल मंडी में दोगुने दामों में फूल बिक रहे हैं। मंडी में विदेशी फूलों की भी डिमांड बढ़ रही है। वैलेंटाइन-डे पर गिफ्ट के लिए लोग लाइट वेट में गोल्ड ज्वैलरी भी खरीद रहे हैं।