Redmi Note 15 5G की लॉन्चिंग आज, 108MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ आज आ रहा दमदार फोन, कीमत हुई लीक

रेडमी एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचाने की तैयारी में है. फोन की लॉन्चिंग आज यानी कि 6 जनवरी को होगी. लॉन्च इवेंट सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा. इसी इवेंट में रेडमी Pad 2 Pro भी पेश किया जाएगा. लॉन्चिंग से पहले आइए एक नज़र इसके फीचर्स पर डालते हैं.
रेडमी Note 15 5G में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. कंपनी का दावा है कि स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स तक होगी, जिससे तेज धूप में भी फोन आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
डिजाइन की बात करें तो फोन काफी स्लिम है. इसकी मोटाई सिर्फ 7.35mm है, जबकि पर्पल वेरिएंट थोड़ा मोटा यानी 7.4mm होगा. फोन को IP66 रेटिंग भी मिली है, यानी हल्की बारिश और पानी के छींटों से यह खराब नहीं होगा.
दमदार प्रोसेसर और नया सॉफ्टवेयररेडमी Note 15 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि यह फोन 48 महीने तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस देगा. फोन Android 15 आधारित HyperOS 2 पर चलेगा. फोन में Hydro Touch 2.0 टेक्नोलॉजी और TÜV ट्रिपल आई केयर सर्टिफिकेशन भी मिलेगा, जिससे आंखों पर कम असर पड़ेगा.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी. साथ में एक और कैमरा सेंसर और LED फ्लैश भी दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो फोन में 5,520mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी के मुताबिक, फोन एक बार चार्ज करने पर करीब डेढ़ दिन तक चल सकता है.
कितनी हो सकती है कीमत?रेडमी Note 14 5G की शुरुआती कीमत ₹18,999 थी. ऐसे में उम्मीद है कि रेडमी Note 15 5G की कीमत करीब ₹20,000 के आसपास रखी जा सकती है, हालांकि बढ़ती कंपोनेंट कीमतों के कारण थोड़ी बढ़ोतरी संभव है और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.



