National
Karnataka: Four of a family including three children died in road accident | दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2024 02:57:28 pm
Road Accident : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के सानिकेरे गांव के पास गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident in Karnataka : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चित्रदुर्ग जिले के सानिकेरे गांव के पास गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों काेे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद वहां पर चीख पुकार मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।