बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को पैसा दे रही कर्नाटक सरकार? CM सिद्धारमैया ने दिया जवाब

Last Updated:October 20, 2025, 23:08 IST
Bihar Chunav 2025: सिद्धारमैया ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया कि उनकी सरकार बिहार चुनाव में कांग्रेस को धन दे रही है, और आरएसएस पर प्रतिबंध के आरोपों को भी नकारा. बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे.कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया. (फाइल फोटो)
मंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उनकी सरकार आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को धन मुहैया करा रही है. सिद्धारमैया ने इसके साथ ही निजी संगठनों के उनकी गतिविधियों के लिए सार्वजनिक परिसरों का उपयोग करने से पहले ‘अनुमति’ लेने को अनिवार्य बनाए जाने के फैसले का बचाव किया.
मुख्यमंत्री ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि इस कदम का उद्देश्य केवल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों को प्रतिबंधित करना है. उन्होंने रेखांकित किया कि यह पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का ही विस्तार है.
सिद्धारमैया ने यह स्पष्ट किया कि पूर्व अनुमति अनिवार्य करने संबंधी सरकारी आदेश का अभिप्राय यह नहीं है कि अनुमति देनी ही होगी, तथा ऐसा कोई भी निर्णय स्थानीय कानून-व्यवस्था की स्थिति पर निर्भर करेगा. मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, “हमने कर्नाटक से किसी भी राज्य के चुनाव में 5 पैसे भी नहीं दिए हैं, बिहार को भी नहीं दे रहे हैं.”
उन्होंने यहां संवाददाताओं द्वारा भाजपा के आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “वे (भाजपा) ऐसा कर रहे थे, अब वे हम पर इसका आरोप लगा रहे हैं.” वह भाजपा सांसदों बी.वाई. राघवेंद्र और जगदीश शेट्टार के इस आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली सरकार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के वास्ते धन जुटाने में शामिल थी, जिसके कारण राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है. बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को चुनाव होंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी.
Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
Location :
Mangalore,Dakshina Kannada,Karnataka
First Published :
October 20, 2025, 23:01 IST
homebihar
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को पैसा दे रही कर्नाटक सरकार?