आधी रात पाकिस्तान से आई गड़गड़ाहट की आवाज, सुनते ही डर गए लोग, सुबह दौड़े आए सेना के जवान

Last Updated:March 14, 2025, 12:36 IST
इंडियन बॉर्डर के पास इंडियन आर्मी को करोड़ों का ड्रग्स मिला है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये पास के गांव में भेजा जा रहा है.
ड्रोन के जरिये की जा रही थी ड्रग्स की तस्करी (इमेज- फाइल फोटो)
पाकिस्तान की तरफ से भारत को बर्बाद करने की कई प्लानिंग अक्सर सामने आती रहती है. कभी बॉर्डर पर सीज फायर का उल्लंघन किया जाता है तो कभी इलीगल तरीके से बॉर्डर पार कर आए आतंकवादी देश में तबाही मचाते हैं. इन सबके बीच अब पाकिस्तान की तरफ से भारत के नौजवानों के अंदर ड्रग्स की लत लगाए जाने की खबरें भी सामने आने लगी है.
पाकिस्तान की तरफ से तस्कर बॉर्डर के आसपास के भारतीय गांवों में ड्रग्स भेजते हैं. इसके बाद युवा इस ड्रग्स को खुद लेने के साथ ही साथ अन्य हिस्सों में भी पहुंचाते हैं. इससे पाकिस्तानियों की कमाई भी हो रही है और भारत के युवा बर्बाद भी हो रहे हैं. ड्रग्स तस्करी के लिए पाकिस्तान ड्रोन का सहारा ले रहे हैं. ड्रोन के जरिये ड्रग्स बॉर्डर के पास से आ रहा है. श्रीगंगानगर के पास सीमा स्थित एक गांव से जवानों ने आठ करोड़ का ड्रग्स जब्त किया. इसे ड्रोन के सहारे गांव भेजा जा रहा था लेकिन डिलीवर होने से पहले ही ये खेत में गिर गया.
रात को सुनाई दी ड्रोन की आवाजआठ करोड़ के हेरोइन का ये पैकेट भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास मिला. इसे देखते ही सुरक्षा एजेंसीज जांच में जुट गई है. साथ ही बीएसएफ के जवान आसपास सर्च अभियान चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि रात के सन्नाटे में अचानक ड्रोन की आवाज आई थी. इसके बाद आसपास के लोग डर गए. लेकिन अगली सुबह खेत से प्लास्टिक से लिपटा एक बॉक्स मिला जिसके अंदर लगभग आठ करोड़ का ड्रग्स था.
शुरू हुई जांचपैकेट मिलने के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. सुबह छह बजे से ही जवान अलर्ट हो गए थे. पैकेट में एक किलो छह सौ ग्राम हेरोइन मिला है. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की है और अब जांच कर रही है. ग्रामीणों से भी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि का पता चलते ही जानकारी देने की अपील की गई है.
First Published :
March 14, 2025, 12:36 IST
homerajasthan
आधी रात पाकिस्तान से आई गड़गड़ाहट की आवाज, सुनते ही दौड़े आए सेना के जवान