आखिर क्या हुआ जो इस जिले में किसान सडकों पर उतर आए, यहां जानें वजह-What happened that farmers came out on the roads, know how much loss farmers suffered due to rain

पाली. राजस्थान के पाली में आने वाली सोजत तहसील की बात करें तो बारिश का कहर कुछ इस तरह इस क्षेत्र में बरपा है कि किसानों के खेत तक तालाब बन गए. इससे किसानों की लाखों की फसल खराब हो गई जिसको लेकर अब किसान सडकों पर आने लगे हैं. किसान अपनी फसलों का मुआवजा लेने के लिए अब सरकार से आग्रह कर रहे है.
किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि अतिवृष्टि से उनके खेत एक तरह से जलमग्न हो गए हैं जिसके चलते उनकी जो भी फसलें थी वह खराब हो चुकी हैं. अब उनकी सरकार पर ही आस है कि सरकार उनकी मदद करेगी. इसको लेकर किसानों ने जिला कलेक्टर से भी मुलाकात की और अपनी पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया ताकि उनकी फसलों का मुआवजा उनको मिल सके.
बारिश के कारण चौपट हो गई फसलेंपाली में सोजत तहसील क्षेत्र के सात गांवों के ग्रामीण पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे. वे जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मिले. किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि अतिवृष्टि से उनके खेतों में बरसाती पानी भर गया है. इससे फसलें चौपट हो गई है. इसके कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है. लेकिन स्थिति यह है कि गत वर्ष हुए फसल के नुकसान का अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा.
सडकों पर उतरे इन किसानों ने किया सरकार से आग्रहइस दौरान जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या एक चूनाराम, सरपंच प्रतिनिधि राजोला कलां गोविंदराम सिखवाल, योगेन्द्र सिंह झूपेलाव, सरपंच प्रतिनिधि नेमाराम शिवपुरा, पंचायत समिति प्रतिनिधि भंवरलाल सीलू, भूंडाराम कागट, शिवलाल सोऊ, श्यामलाल जाट, मांगीलाल सारण, भागीरथ मांजू, हनुमान बाबल सहित सोजत क्षेत्र के राजोला कलां, झूपेलाव, चौपड़ा, चाड़वास, सरदारसमंद, धुरासनी, रेपड़ावास आदि गांवों के कई किसान मौजूद रहे.
Tags: Local18 World Cup, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 21:46 IST