भरतपुर में पशु प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का होगा आयोजन, विजेताओं को मिलेगी ईनामी राशि
ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के पशुपालन विभाग के द्वारा नेशनल लाइव स्टाॅक मिशन के अंतर्गत पशु प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. नुमाइश मैदान में 21 से 25 मार्च तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में होने वाली प्रतियोगिताओं के विजेता पशुओं को पुरूस्कार राशि दी जायेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और सांत्वना पुरस्कार राशि दी जाएगी.
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. नागेश कुमार ने बताया कि 21 मार्च को नर ऊंट, मादा ऊंट प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 11 हजार रुपये, द्वितीय को 5100 रुपये, सांत्वना को 3100 रुपया दिये जाएंगे. इसके अलावा, बकरा जमुनापुरी, बकरी जमुनापुरी, बकरा बरबरी, बकरी बरबरी, बकरी झुंड, मैडा, भेड़ मादा, भेड़ झुंड प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 2100 रुपये, द्वितीय को 1100 रुपये, सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रुपये की राशि दी जायेगी.
आपके शहर से (भरतपुर)
वहीं, 22 मार्च को शाहीवाल गाय, गिर गाय, हरियाणा गाय, हाॅलस्टिन गाय शंकर, गाय शंकर जर्सी. 23 मार्च को भैंसा सांड मुर्रा, भैंस मुर्रा दुधारू, भैंस देशी, भैंस प्रजनन योग्य (तीन वर्ष तक) प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 11 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 5100 रुपये, सांत्वना में 3100 रुपये पुरस्कार राशि दी जायेगी. 24 मार्च को प्रदर्शनी और शेष रही प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जबकि, 25 मार्च को पशुपालकों के नवाचार हेतु तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि प्रत्येक श्रेणी में न्यूनतम सात पशु होने पर ही प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि पशुपालक को पुरूस्कार राशि उसके बैंक खाते में दी जायेगी. इसलिए पशुपालकों को बैंक पासबुक और आधार कार्ड की छाया प्रति लाना आवश्यक है. प्रतियोगिता में आने वाले पशुओं को चारा-दाना उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए डाॅ. तेज सिंह रीठा के मोबाइल नंबर 99284-73653 और डाॅ. सुरेश वंशीवाल के मोबाइल नंबर 97845-77050 पर संपर्क किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 17:58 IST