IFFI में ‘चोला’ का ट्रेलर देख भड़की करणी सेना, भगवा वस्त्र, तुलसी-रुद्राक्ष की माला जलाने के सीन पर किया हंगामा
मुंबई. गोवा में चल रहे 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में डायरेक्टर अतुल गर्ग की फिल्म ‘चोला’ का ट्रेलर दिखाया गया. फिल्म एक प्रोफेसर की लाइफ पर आधारित है. ‘चोला’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करणी सेना ने फिल्म में दिखाए गए उन सींस पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें फिल्म का हीरो अपने शरीर से भगवा वस्त्र उतारकर उसे आग में जला देता है. करणी सेना के युवा सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ और राजेश जैन ने निर्देशक अतुल गर्ग की आने वाली फिल्म चोला के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल मचा दिया.
सुसरजीत सिंह ने ट्रेलर में भगवा वस्त्र जलाने, तुलसी और रुद्राक्ष की माला जलाने के सींस पर आपत्ति जताई और धमकी दी कि इस तरह के सीन किसी भी फिल्म में दिखाने की हिम्मत भी कैसे की जा सकती है. सुरजीत ने कहा, “भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष की माला को जलाना सनातन का अपमान है. जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. हम फिल्म तो दूर ट्रेलर भी कहीं दिखाने नहीं देंगे.”
चोला फिल्म एक ऐसे युवा प्रोफेसर की कहानी है जो आत्मिक शान्ति के लिए एक बाबा के आश्रम में शरण लेकर भगवा चोला धारण करता है लेकिन उससे भी शान्ति नहीं मिलती मन भटकता रहता है. तब आश्रम के बाबा उसे बताते है कि आत्मिक शान्ति के लिए अंदरूनी शक्ति को पहचानना जरूरी है. उसके लिए भगवा वस्त्र धारण करने की जरूरत नहीं है.
इस दौरान मनोज जोशी जैसे बड़े कलाकार भी फिल्म फेस्टिवल में मौजूद थे. लेकिन हंगामा बढ़ता देख मनोज अपने दोस्तों के साथ वहां से निकल गए. चूंकि कार्यक्रम समुद्र में तैरती इम्पा की नौका पर होना था, इसलिए इसकी बुकिंग आदि भी पहले ही हो गई थी और यहां पहुंचने के लिए लोगों को एंट्री टिकट भी काफी पहले ही बांट दिए गए थे.
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 10:20 IST