करणी सेना का बड़ा ऐलान, लॉरेंस बिश्नोई ही नहीं…अब गैंग के 5 गैंगस्टर को मारने वाले को मिलेगा करोड़ों का इनाम
जयपुर. पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ज्यादा चर्चा में है. आए दिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर तमाम नामचीन हस्तियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं, साथ ही अलग-अलग संगठन और लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले क्षत्रिय करणी सेना परिवार के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने वीडियो जारी कर यह ऐलान किया था कि लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1.11 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके बाद अब राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 गुर्गों पर भी इनाम की घोषणा की है. राज सिंह शेखावत ने वीडियो जारी कर यह ऐलान किया है कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा, संपत नेहरा और वीरेंद्र सिंह चारण का एनकाउंटर करने वालों को 2.44 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.
राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 गुर्गों पर इनाम की घोषणा की है जिसमें अनमोल बिश्नोई को मारने वाले को 1 करोड़, इसी तरह गोल्डी बराड़ को मारने वाले को 51 लाख, रोहित गोदारा को मारने वाले को 51 लाख, संपत नेहरा को मारने वाले को 21 लाख और वीरेंद्र चारण को मारने वाले को 21 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि राज सिंह शेखावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर यह घोषणा की है और इन सभी गैंगस्टर को आतंकवादी और देश विरोधी बताया है. राज सिंह शेखावत ने कहा है कि इन सबको मारने वाले किसी भी व्यक्ति को क्षत्रिय करणी सेना परिवार उन्हें नगद पुरस्कार देगा.
कौन है राज सिंह शेखावतलॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1 करोड़ का इनाम देने की बात करने वाले राज सिंह शेखावत क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिन्हें लोग राजेंद्र शेखावत के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने साल 2024 में राजस्थान की झुंझुनूं लोकसभा सीट से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा था और उन्हें 7690 वोट मिले थे, वह कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे. राज सिंह शेखावत राजपूत समाज के कार्यक्रमों में ज्यादातर राजस्थान और गुजरात में सक्रिय रहते है. इससे पहले भी राज शेखावत गुजरात के वडोदरा में लॉरेंस के एनकाउंटर की मांग कर चुके हैं. इस समय लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. राज सिंह शेखावत लॉरेंस बिश्नोई से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से नाराज हैं और वह इस मामले में कई बार बयान दे चुके हैं.
Tags: Crime News, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 10:41 IST