Kartar Charitable Homeopathy Hospital | Bharatpur News | Free Treatment Rajasthan | Homeopathy Health Care | 15 Years Service

Last Updated:October 21, 2025, 11:51 IST
Free Treatment Rajasthan: भरतपुर का करतार धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय पिछले 15 वर्षों से निस्वार्थ सेवा दे रहा है. यहां मरीजों को बिना किसी दुष्प्रभाव के पूरी तरह नि:शुल्क उपचार मिलता है. गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए यह अस्पताल आशा की किरण बना हुआ है, जहां मानवता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर: भरतपुर सेवा और मानवता की मिसाल पेश कर रहा है. भरतपुर का करतार धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय जो पिछले 15 वर्षों से लगातार जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क उपचार प्रदान कर रहा है. यहां हर वर्ग के मरीजों का इलाज पूरी श्रद्धा और भाव से किया जाता है. इस चिकित्सालय में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से उपचार किया जाता है.जो आज के समय में एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प के रूप में उभरी है. चिकित्सालय में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श और दवाइयां दोनों उपलब्ध कराई जाती हैं.
बिना किसी शुल्क के मिल रही इस सेवा का लाभ न केवल भरतपुर शहर के लोग बल्कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज भी उठा रहे हैं.डॉ. हरीश कुमार पिछले डेढ़ दशक से यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं.उन्होंने लोकल 18 को बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा कई गंभीर और पुरानी बीमारियों में बेहद प्रभावी साबित हुई है.इस पद्धति की सबसे बड़ी विशेषता यह है.कि इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते बल्कि यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारी की जड़ तक असर करती है.
मरीजों को स्वस्थ जीवन की राह दिखाईडॉ. हरीश के अनुसार कई ऐसे मरीज भी आए जिनके मामलों में ऑपरेशन की नौबत थी लेकिन होम्योपैथी से उपचार के बाद वे स्वस्थ हो गए और उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी चिकित्सालय में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज दिखाने पहुंचते हैं.यहां का माहौल पूरी तरह सेवा भावी है.चिकित्सालय के प्रबंधन का कहना है.कि उनका उद्देश्य केवल इलाज नहीं बल्कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा को और किफायती बनाना है. पिछले 15 वर्षों में इस संस्थान ने हजारों मरीजों को स्वस्थ जीवन की राह दिखाई है.
चिकित्सालय आशा की किरण बनाजिन लोगों के पास महंगे इलाज का खर्च उठाने की क्षमता नहीं होती उनके लिए यह चिकित्सालय आशा की किरण बना हुआ है.भरतपुर जैसे ऐतिहासिक शहर में मानवता की यह सेवा न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में एक उदाहरण है.बल्कि यह संदेश भी देती है.कि सच्ची सेवा वही है.जो बिना स्वार्थ और शुल्क के की जाए करतार धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय आज भरतपुर की सामाजिक चेतना और सेवा भावना का जीवंत प्रतीक बन चुका है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 11:51 IST
homerajasthan
अद्भूत! 15 साल से लगातार चल रही निस्वार्थ सेवा, कई जिंदगियों को बचा चुका….


