दिलजीत दोसांझ के शो में पहुंचे कार्तिक आर्यन, मस्त मलंग होकर नाचे ‘रूह बाबा’, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ बिजनेस कर रही है. इस बीच कार्तिक आर्यन अहमदाबाद में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो में शामिल हुए. दोनों ने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी. दिलजीत और कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दिलजीत और कार्तिक दोनों काले रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. एक फोटो में कार्तिक, दिलजीत को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. कार्तिक और दिलजीत ने स्टेज पर जमकर डांस परफॉर्म भी किया और एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताया.