Entertainment

कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की नई फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें, वीडियो लीक.

Last Updated:March 27, 2025, 23:34 IST

फैंस को बॉलीवुड की आइकॉनिक ऑनस्क्रीन जोड़ियों से भी ज्यादा कोई चीज पसंद आती है, तो वो है नई जोड़ी! यही एक बड़ी वजह है कि फैन्स बॉलीवुड के दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन को अनुराग बसु की अगली फिल्म में पुष्पा 2 की…और पढ़ेंकार्तिक आर्यन और श्रीलीला ने सिलीगुड़ी में मचाया तहलका,  BTS फोटोज हुई वायरल

दिल जीत लेगी कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी

हाइलाइट्स

कार्तिक और श्रीलीला की BTS फोटोज वायरल हुईं.फैंस कार्तिक के नए लुक पर फिदा हुए.सिलीगुड़ी में फिल्म की शूटिंग जारी.

नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की शूटिंग की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. फैंस उनके लुक पर फिदा हो गए हैं. दर्शक इस जोड़ी के जादू को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

हम बात कर रहे हैं उस समय की जब श्रीलीला का वीडियो कार्तिक के परिवार के साथ पार्टी करते हुए इंटरनेट पर वायरल हुआ था. दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी खूब उड़ी थीं. खैर, आज हमारे पास इन दोनों की कुछ और अनदेखी झलकियां हैं! इस बार, कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की तस्वीरें और वीडियो उनकी फिल्म के सेट से लीक हो गए हैं, जहां वे सिलीगुड़ी में शूटिंग कर रहे हैं.

28 की उम्र में उजड़ गया एक्ट्रेस का सुहाग, हंसता-खेलता ससुराल हो गया रंगहीन, आज भी रहती है सास-ससुर की लाडो बनकर

कार्तिक की वायरल हो रही फोटोजकार्तिक आर्यन और श्रीलीला की ये वायरल फोटोज फैंस का दिल जीत रही हैं. कार्तिक अपने दाढ़ी वाले लुक और लंबे बालों से फैंस को हैरान कर रही हैं, जबकि श्रीलीला ने नेचुरल फाइबर से बने बोहो कपड़े पहने हैं, जो गर्मियों या गोवा में ट्रेवल करते समय पहने जाते हैं. वे एक बाइक की सवारी करते हुए एक शॉट के लिए एक साथ अद्भुत लग रहे हैं.

Bike rides are must in Kartik Aaryan movies now!Ps: they look so hot can’t wait for Diwali!!! #Sreeleela #diwali2025 #KartikAaryan

pic.twitter.com/EJL0qjpL1a

— Problem Kya Hain? (@kartikgreatest) March 26, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj