कार्तिक आर्यन को फिल्मफेयर 2025 में बेस्ट एक्टर अवार्ड, वीडियो वायरल

Last Updated:October 14, 2025, 07:52 IST
Kartik Aaryan 70th Hyundai Filmfare Awards 2025: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर सभी का शुक्रिया अदा किया. इस अवॉर्ड को लेने के बाद कार्तिक आर्यन ने पहला रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि एक्टर बनते ही उन्होंने सोचा था कि उन्हें कब अवॉर्ड मिलेगा.
ख़बरें फटाफट
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को हाल ही में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड को रिसीव करते हुए वह भावुक हो गए.
इसका एक वीडियो कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए कार्तिक ने बताया कि जब से वह अभिनेता बने तब से ही अपने पहले बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड को पाने का सपना देखते आए हैं.
मैंने हर शब्द को महसूस किया
कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, “यह तब अलग अहसास देता है, जब आपको याद आता है कि आपने कहां से शुरुआत की थी, ऐसा लग रहा है कि मेरी हर भावना को अपनी आवाज मिल गई. उस छोटे शहर के लड़के से जिसने केवल इस मंच का सपना देखा था, उस व्यक्ति तक जो इसे जी रहा है. शुक्रिया, ब्रह्मांड. मैंने उस रात सिर्फ बोला नहीं, मैंने हर शब्द को महसूस किया. मैंने यह भाषण लिखा नहीं था.’
View this post on Instagram
दिया पहला रिएक्शन


