कार्तिक आर्यन ने शेयर की खास तस्वीर, दिखाई डबिंग सेशन की झलक, ‘चंदू चैंपियन’ के ट्रेलर को लेकर दिया अपडेट
नई दिल्ली. बॉलीवुड के यंग स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फैंस इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें कार्तिक आर्यन का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है. इन दिनों कार्तिक आर्यन ‘चंदू चैंपियन’ की डबिंग में व्यस्त हैं, जिसकी झलक उन्होंने दिखाई है. साथ ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है.
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने ट्रेलर डबिंग सेशन की झलक दिखाई है. फोटो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन स्टूडियो में डबिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन ने लिखा है, ‘बस थोड़ा सा इंतजार…चंदू आ रहा है. ट्रेलर डब.’ कार्तिक आर्यन का यह पोस्ट बिना किसी शक दर्शकों और फैंस की फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता को और बढ़ाने वाला है.
डबिंग करते हुए दिखे कार्तिक आर्यन. (फोटो साभार: Instagram@kartikaaryan)
कार्तिक आर्यन ने कम किया अपना वजन‘चंदू चैंपियन’ में अपने किरदार के लिए कार्तिक आर्यन ने खूब तैयारी की. उन्होंने 14 महीने तक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली है. अपने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए कार्तिक ने एक सख्त फिटनेस गाइडलाइन का पालन किया. यहां तक कि एक्टर ने अपना 20 किलो तक वजन भी कम किया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी डाइट का भी ध्यान रखा है.
इस दिन रिलीज होगी ‘चंदू चैंपियन’ फिल्मबताते चलें कि कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग भारत और यूके में हुई है. यह पहली बार है जब एक्टर ने अपने किसी किरदार के लिए फिजिकली एक्सपेरिमेंट किया है. ‘चंदू चैंपियन’ का निर्देशन कबीर खान ने किया है, जो इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’, ‘न्यूयॉर्क’ और ’83’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर कार्तिक आर्यन की फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह मूवी 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Tags: Entertainment news., Kabir Khan, Kartik aaryan
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 13:13 IST