कार्तिक आर्यन की ‘नागजिला’ हुई पोस्टपोन? मेकर्स जल्दबाजी में नहीं करना चाहते ये गलती, प्रोडक्शन में लगेगा टाइम

Last Updated:January 08, 2026, 18:44 IST
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. अब कार्तिक की अगली फिल्म ‘नागजिला’ को लेकर मेकर्स और खुद एक्टर काफी एहतियात बरत रहे हैं. फिल्म पर काम करने के लिए मेकर्स इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर रहे हैं. यह फिल्म पहले 14 अगस्त 2026 को रिलीज होनी थी, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेकर्स इसकी रिलीज डेट टाल रही है.
‘नागजिला’ की रिलीज डेट टली.
मुंबई. कार्तिक आर्यन की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. अब कहा जा रहा है कि उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘नागजिला’ को पोस्टपोन किया जा रहा है. यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स इसे पोस्टपोन करने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि, कार्तिक इस फिल्म की शूटिंग में बिजी है. इसकी शूटिंग चल रही है. रिपोर्ट में दावा किया है कि मेकर्स इसमें कोई जल्दबाजी या हड़बड़ी नहीं करना चाहते हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है और इसे पूरा होने में कुछ महीने और लग सकते हैं. मेकर्स प्रोजेक्ट को जल्दबाजी में खत्म नहीं करना चाहते, इसलिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा सकती है. फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया,”नागजिला की शूटिंग अभी जारी है और कुछ महीनों में पूरी होने की उम्मीद है. इसके अलावा, यह एक हैवी वीएफएक्स वाली फिल्म है. ऐसे में पोस्ट-प्रोडक्शन में भी काफी समय लगेगा.”
सूत्र ने दावा किया, “फिल्म के मेकर्स और लीड एक्टर कार्तिक आर्यन दोनों ही इस बात को लेकर क्लियर हैं कि वे किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते. उन्हें पता है कि उनके पास एक खास फिल्म है और वे इसे दर्शकों के सामने पेश करने से पहले अच्छे से तैयार करना चाहते हैं. ‘नागजिला’ के मेकर्स नई रिलीज डेट की तलाश में हैं और जैसे ही डेट फाइनल होगी, ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी जाएगी.”
करण जौहर-कार्तिक आर्यन ने जारी किया था ‘नागजिला’ का मोशन पोस्टर
कार्तिक आर्यन फिल्म ‘नागजिला’ में प्रियम्वदेश्वर प्यारे चंद नाम के इच्छाधारी नाग का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक अप्रैल 2025 में रिलीज किया गया था. उस वक्त करण जौहर ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिक्चर! हैशटैग नागजिला– नाग लोक का पहला कांड… फन फैलाने आ रहा है– प्रियम्वदेश्वर प्यारे चंद… नाग पंचमी पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में – 14 अगस्त 2026 को!”
‘नागजिला’ में लोक कथा और फैंटेस का तड़का
करण जौहर, महावीर जैन, अदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘नागजिला’ एक अनोखी एंटरटेनर फिल्म होने वाली है, जिसमें फैंटेसी, फोकलोर और फुल ऑन फन का तड़का देखने को मिलेगा. फिलहाल फिल्म की कहानी से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 08, 2026, 18:44 IST
homeentertainment
कार्तिक की ‘नागजिला’ हुई पोस्टपोन? मेकर्स नहीं करना चाहते ये गलती



