Rajasthan

Kartik Sharma of Bharatpur selected in Rajasthan Ranji team reward of outstanding performance create a blast with the bat

भरतपुर. देहरादून में होने वाले रणजी ट्रॉपी मैच को लेकर राजस्थान क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में भरतपुर के 18 वर्षीय ओपनर कार्तिक का भी चयन हुआ है. कार्तिक के चयन से भरतपुर जिला क्रिकेट संघ में खुशी की लहर है. बता दें कि भरतपुर के उभरते क्रिकेटर कार्तिक शर्मा राइटहैंड ओपनर बल्लेबाज है और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान क्रिकेट बोर्ड का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद ही इनका टीम में सिलेक्शन हुआ है. वहीं देहरादून में 13 नवंबर को राजस्थान का रणजी मुकाबला होना है.

कार्तिक को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि 13 से 16 नवंबर तक खेले जाने वाले इस मैच में राजस्थान की टीम कार्तिक के मजबूत प्रदर्शन से लाभान्वित होगी. कार्तिक ने हाल ही में आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी में देशभर में शीर्ष स्थान पर रहते हुए 500 रन बनाए थे और झारखंड के धनबाद में हुए कूच बिहार ट्रॉफी में 181 रन की शानदार पारी खेली थी. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रणजी टीम में शामिल किया गया है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने जानकारी दी कि कार्तिक पहले भी अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त कार्तिक शर्मा नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से भी प्रशिक्षित हैं.

कार्तिक के चयन पर बांटी गई मिठाईयां

कार्तिक भरतपुर के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंडर-19 से सीधे रणजी टीम में जगह बनाई है. उनके इस चयन से जिले में जश्न का माहौल है. साथ ही साथ भरतपुर जिले के खेल प्रेमियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला है. इसके साथ ही जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई और खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी. भरतपुर के लाल कार्तिक शर्मा के उज्जवल भविष्य की सभी ने कामना की. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, तथा संघ के अन्य सदस्य और खेल प्रेमी मौजूद थे. सभी ने कार्तिक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news, Ranji Trophy, Sports news

FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 19:52 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj