Karthikeya-Amanat Wedding: शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी कल, शाही खाने में मिलेगा मारवाड़ी जायका, ये होगा मेनू

Last Updated:March 05, 2025, 14:53 IST
Shivraj Singh Chouhan’s son Wedding: शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय का विवाह जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को होगा. शादी में 300 से अधिक VVIP मेहमान शामिल होंगे. समारोह में शाकाहारी मारवाड़ी व्यं…और पढ़ेंX
जोधपुर उमेद भवन पैलेस
हाइलाइट्स
शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी 6 मार्च को उम्मेद भवन में होगी.शादी में 300 से अधिक VVIP मेहमान शामिल होंगे.समारोह में शाकाहारी मारवाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे.
जोधपुर. शाही शादियों के लिए मशहूर जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस एक बार फिर दुल्हन की तरह सजा धजा नजर आएगा. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र का विवाह समारोह उम्मेद भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर उम्मेद भवन में जहां तैयारियां शुरू हो चुकी हैं तो वहीं मंगलवार को परिवार सहित शिवराज सिंह चौहान जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर राज शाही अंदाज में शिवराज सिंह सहित उनके परिवार व रिश्तेदारों का स्वागत किया गया. इस दौरान जोधपुर की फेमस कतली से मेहमानों का मुहं भी मीठा करवाया गया. शिवराज सिंह चौहान के साथ बड़े बेटे और दूल्हा कार्तिकेय, छोटे बेटे कुणाल और बहू रिद्धी भी हैं. जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही शिवराज ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया.
दूल्हे कार्तिकेय ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी में नए जीवन की शुरुआत करने की खुशी है. उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को कार्तिकेय और अमानत बंसल सात फेरे लेंगे. कार्तिकेय शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे हैं, जबकि अमानत प्रसिद्ध शूज निर्माता कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं. मेहमानों के ठहरने के लिए पैलेस सहित जोधपुर के चार होटल बुक किए गए हैं.
मिर्ची बड़े के साथ होगी जोधपुर की खास मिठाइयांजोधपुर के उम्मेद भवन में आयोजित होने वाले समारोह में बात करें तो सूत्रों के अनुसार-केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान इस पूरे आयोजन को बहुत ही सादगीपूर्ण रखने के पक्ष में हैं. उन्होंने आयोजन से जुड़े वेंडर्स को भी इस बारे में बताया था. इस कारण शादी का खाना पूरी तरह शाकाहारी होगा. उसमें भी खासतौर पर राजस्थान के देसी पकवानों को शामिल किया गया है. हाई प्रोफाइल मेहमानों को मारवाड़ी व्यंजनों को परोसा जाएगा.जानकारों की मानें तो मेन्यू में केर सांगरी, गट्टे की सब्ज़ी, कचौरी और मिर्ची बड़े के साथ-साथ जोधपुर की प्रसिद्ध मिठाइयां होंगी. गुलाब जामुन, राजभोग व चक्की की सब्जी और चपाती के साथ बाजरे का सोगरा भी परोसा जाएगा.
एयरपोर्ट पर उतरेंगे एक दर्जन चार्टर विमान उतरेंगेकार्तिकेय और अमानत की शादी के कार्यक्रम जोधपुर में आज से शुरू हो जाएंगे. इसके लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ कल जोधपुर पहुंचे. इनके अलावा अन्य मेहमानों के आने का सिलसिला आज सुबह से शुरू होगा. सूत्रों की मानें तो इन दो दिनों में जोधपुर एयरपोर्ट पर ही करीब 12 चार्टर विमान भी उतरेंगे.
देश की राजनीतिक हस्तियां लेंगी भाग विवाह समारोह में देशभर से करीब 300 से ज्यादा VVIP मेहमानों के जोधपुर आने की उम्मीद है. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्रसिंह शेखावत, जनरल वीके सिंह, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित देश व प्रदेश के कई अन्य मंत्री भी शादी समारोह में शिरकत करेंगे.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 14:53 IST
homerajasthan
शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी कल, शाही खाने में मिलेगा मारवाड़ी जायका