करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली 89 रन की शानदार पारी.

Last Updated:April 13, 2025, 22:49 IST
Karun Nair vs Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में करुण नायर ने 18 रन लूटे. लास्ट बॉल में रन लेते समय करुण बुमराह से टकरा गए थे जो बुमराह को पसंद नहीं आया और वह ड्रिंक्स के दौरान उनसे भिड़ने चले आए थे.
पिटाई के बाद करुण नायर से भिड़े जसप्रीत बुमराह.
हाइलाइट्स
करुण नायर ने बुमराह के ओवर में 18 रन बनाए.बुमराह और नायर के बीच मैदान पर टकराव हुआ.हार्दिक पंड्या ने दोनों को शांत कराया.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (Mumbai Indians vs Delhi Capitals) करुण नायर के खिलाफ 89 रन की शानदारी पारी खेली. एक ओवर में तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह को 18 रन भी ठोक दिए. पिटाई होने के बाद बुमराह करुण नायर से उलझ बैठे. यह घटना मैदान पर तब हुई जब करुण ने अपनी फिफ्टी पूरी की थी. दोनों ही आपस में टकरा गए थे जो कि बुमराह को पसंद नहीं आया था.
दरअसल, जब करुण नायर 48 पर खेल रहे थे तो जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. बुमराह की आखिरी गेंद पर करुण नायर ने दो रन लिए और फिफ्टी पूरी की. हालांकि, जब वह दूसरा रन लेने के लिए दौड़ रहे थे तो वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर जसप्रीज बुमराह से टकरा गए. जो कि बुमराह को पसंद नहीं आया और ड्रिंक्स के दौरान उनके करुण नायर से कुछ कहते सुना गया.
rohit
— rea (@reallyrheaa) April 13, 2025