करुण नायर की प्रेरणादायक वापसी: आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन

Last Updated:April 14, 2025, 14:45 IST
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले करुण नायर ने आईपीएल में धमाकेदार वापसी करते हुए 40 गेंदों में 89 रन बनाए. उनकी पत्नी सनाया ने इंस्टाग्राम पर उनकी पूरी यात्रा को शेयर किया. नायर का यह सात साल में पहला आईपीए…और पढ़ें
करुण नायर ने आईपीएल में मुंबई के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
हाइलाइट्स
करुण नायर ने 40 गेंदों में 89 रन बनाए.नायर का सात साल में पहला आईपीएल अर्धशतक.पत्नी सनाया ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट किया.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुके करुण नायर की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. एक खिलाड़ी जिसने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाया और फिर टीम से बाहर हो गया. लगातार संघर्ष करते हुए करुण ने एक बार सोशल मीडिया पर दिल की बात लिखी और क्रिकेट से एक चांस मांगा. यहां से उनकी किस्मत बदली और आज उनके बारे में पूरी दुनिया बात कर रही है. आईपीएल में करुण की धमाकेदार वापसी के बाद पत्नी सनाया ने भी एक भावुक पोस्ट किया है.
करुण नायर ने 13 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार वापसी की. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रन बनाए. जेक फ्रेजर-मैकगर्क के जल्दी आउट होने के बाद 33 साल के नायर एक इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान में उतरे और गेंदबाजी आक्रमण पर जमकर बरसे. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल इतिहास में उनका सबसे तेज अर्धशतक है.
नायर का सात साल में यह पहला आईपीएल अर्धशतक था. इससे पहले उन्होंने 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए अर्धशतक बनाया था. अपने कमबैक मैच में टूर्नामेंट में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बना दिया. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाए गए 83 रनों को पीछे छोड़ा.
नायर की पत्नी सनाया टंकारिवाला ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के आईपीएल करियर की दिल छू लेने वाली यात्रा साझा की. उन्होंने 2017 की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की जब नायर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे. जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने 2025 की एक मौजूदा तस्वीर भी साझा की जिसमें अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में ही नजर आए.Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 14:26 IST
homecricket
पति करुण नायर के IPL COMBACK पर भावुक हुई पत्नी, किया स्पेशल पोस्ट