भारत के मैदान पर उतरने से पहले ही करुण नायर की टीम बनी रणजी चैंपियन, 7 साल में तीसरी ट्रॉफी…

Last Updated:March 02, 2025, 14:57 IST
Vidarbha wins Ranji Trophy: विदर्भ रणजी ट्रॉफी का नया चैंपियन बन गया है. उसने फाइनल में केरल की चुनौती ध्वस्त करते हुए खिताब अपने नाम किया. विदर्भ का यह तीसरा रणजी खिताब है.
विदर्भ रणजी ट्रॉफी का नया चैंपियन बन गया है.
हाइलाइट्स
विदर्भ की टीम बनी नई रणजी ट्रॉफी चैंपियन.फाइनल में केरल की चुनौती को किया ध्वस्त.7 साल में तीसरा रणजी खिताब अपने नाम किया.
नई दिल्ली. करुण नायर रनों का पहाड़ खड़ा करके भी भले ही टीम इंडिया में जगह ना बना पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी टीम विदर्भ को रणजी चैंपियन जरूर बना दिया है. विदर्भ रणजी ट्रॉफी का नया चैंपियन बन गया है. उसने हमेशा की तरह फाइनल में भी बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केरल के पास ड्रॉ ऑफर करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा. फाइनल ड्रॉ होते ही विदर्भ ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. उसने पहली पारी की बढ़त के आधार पर खिताब जीता. विदर्भ तीसरी बार रणजी चैंपियन बना है. उसने इससे पहले 2019 में यह खिताब जीता था.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच नागपुर में खेला गया. पांच दिन के इस मुकाबले में विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 379 रन बनाए. इसके जवाब में केरल की टीम अपनी पहली पारी में 342 रन ही बना सकी. इस तरह विदर्भ को पहली पारी में 37 रन की बढ़त मिली, जो निर्णायक साबित हुई. विदर्भ ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 375 रन बना लिए. मैच के पांचवें दिन दूसरे सेशन तक विदर्भ की पारी ही चल रही थी. तय हो चुका था कि अब मैच का रिजल्ट नहीं निकलेगा. इसके बाद दोनों टीमें ड्रॉ के लिए सहमत हो गईं. रणजी ट्रॉफी के नियमानुसार मैच ड्रॉ होने पर पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम को ट्रॉफी मिलती है. विदर्भ इसी आधार पर रणजी चैंपियन बना.
भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें रविवार, 2 मार्च को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी थीं. चैंपियंस ट्रॉफी का यह मुकाबला दुबई में 2.30 बजे से शुरू होना था. रविवार को ही रणजी ट्रॉफी फाइनल का आखिरी दिन था. मैच का नतीजा शाम 5.00 बजे तक आना था लेकिन विदर्भ और केरल तकरीबन 2 बजे ही ड्रॉ पर सहमत हो गए.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 02, 2025, 14:57 IST
homecricket
भारत के मैदान पर उतरने से पहले ही करुण नायर की टीम बनी रणजी चैंपियन