Karwa Chauth Vrat 2025: करवा चौथ पर बन रहा खास संयोग, सिद्धि और शिववास योग से शुभ हुआ व्रत

Last Updated:October 10, 2025, 16:53 IST
Karwa Chauth Vrat 2025: करवा चौथ का पर्व इस बार विशेष ग्रह योगों के साथ मनाया जा रहा है. कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर रात 10:54 बजे से शुरू होकर 10 अक्टूबर शाम 7:38 बजे तक रहेगी. व्रत का समय सुबह 6:19 बजे से शाम 8:13 बजे तक रहेगा. इस बार सिद्धि योग और शिववास योग का संयोग बन रहा है. महिलाएं गणेश, करवा माता और चंद्र देव की पूजा करेंगी. राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, नागौर समेत जिलों में रात 8:13 से 8:45 बजे के बीच चांद दिखेगा.
ख़बरें फटाफट
जयपुर. करवा चौथ का दिन महिलाओं के लिए साल का सबसे खास दिन है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अखंड सौभाग्य, सुख और समृद्धि की कामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं. इस अवसर पर सबसे अधिक उत्साह चांद के दर्शन का होता है. पंडितों और ज्योतिषियों के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर को रात 10:54 बजे शुरू हुई और 10 अक्टूबर को शाम 7:38 बजे समाप्त होगी. व्रत का समय सुबह 6:19 बजे से शाम 8:13 बजे तक रहेगा.
पंडितों के मुताबिक, इस वर्ष करवा चौथ पर सिद्धि योग और शिववास योग का शुभ संयोग बन रहा है. इसके अलावा शुक्रादित्य योग, बुध और मंगल की युति, तथा चंद्रमा का वृषभ राशि में संचरण जैसे ग्रह संयोग भी बन रहे हैं. इन योगों के कारण पूजा-पाठ और व्रत का प्रभाव दोगुना बढ़ जाता है. करवा चौथ के व्रत में महिलाएं विशेष रूप से भगवान गणेश, करवा माता और चंद्र देव की पूजा करती हैं. व्रत की शुरुआत सूर्योदय से पहले सर्गी खाने के साथ होती है, और पूरे दिन निर्जला उपवास रखा जाता है. शाम को चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला जाता है. इसलिए महिलाएं दिन ढलते ही चांद के दीदार का बेसब्री से इंतज़ार करती हैं.
राजस्थान के इन जिलों में इस समय दिखेगा चांद
करवा चौथ पर पूरे देश में चांद निकलने का इंतज़ार रहता है. राजस्थान के विभिन्न जिलों में चांद के दर्शन का समय इस प्रकार हैं. जयपुर में रात 8:23 बजे, उदयपुर में रात 8:45 बजे, नागौर में रात 8:22 बजे, भीलवाड़ा में रात 8:32 बजे, चूरू में रात 8:24 बजे, बाड़मेर में रात 8:27 बजे, सिरोही में रात 8:41 बजे, पाली में रात 8:13 बजे, सीकर में रात 8:13 बजे, करौली में रात 8:13 बजे, जोधपुर में रात 8:38 बजे, अजमेर में रात 8:45 बजे, भरतपुर में रात 8:30 बजे, जालोर में रात 8:35 से 8:40 बजे चांद निकलने का समय है.
करवा चौथ पर बाजारों में महिलाओं की भीड़
करवा चौथ के लिए गांवों से लेकर शहरों तक बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. कपड़ों, ज्वैलरी और पूजा सामग्री की खरीदारी जोरों पर है. पूजा के लिए मिट्टी के दीये, मिट्टी और चीनी के करवे, करवा माता का चित्र, छलनी, दीपक, सिंदूर, रोली, चावल, मिठाई और सर्गी के सामान की मांग सबसे अधिक है. यह त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, इसलिए मेहंदी कलाकारों से लेकर ब्यूटी पार्लर तक भीड़ लगी हुई है. महिलाएं इस दिन खासतौर पर सज-संवरकर उत्सव की रौनक बढ़ा रही हैं.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 16:07 IST
homerajasthan
करवा चौथ पर बन रहा शुभ संयोग, इस खास योग से व्रत करना बना शुभ