Kashmir Apple Price Drop | Apple Market Rate | Fruit Price Today | Cheap Apples | Farmers Loss | Indian Market Update

Last Updated:October 29, 2025, 09:24 IST
Kashmir Apple Price Drop: कश्मीर के सेब की कीमतों में भारी गिरावट आई है. जो सेब पहले ऊंचे भावों पर बिकता था, अब आलू-टमाटर की तरह सस्ते दामों में मिल रहा है. भाव टूटने के बाद बाजारों में सेब की खपत तेजी से बढ़ गई है. उपभोक्ताओं के लिए यह मौका बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है.
सालभर महंगा रहने वाला और कश्मीर का राजा कहलाने वाला सेब इस वक्त करौली की फल मंडी में आम लोगों की पसंद बन गया है. वजह है इसकी कीमतों में भारी गिरावट.

कभी 220 रुपए किलो बिकने वाला सेब अब मात्र 80 से 100 रुपए किलो में मिलने लगा है. भाव टूटते ही फल मंडियों में सेब की मांग 2 से 3 गुना तक बढ़ गई है.

सेब के रेट घटने के बाद करौली की फल मंडी में इन दिनों बाकी सभी फलों पर सेब भारी पड़ रहा है. हर ठेला, हर दुकान, हर थैले में अब बस सेब ही सेब नजर आ रहा है.

कम कीमत के बावजूद बाजार में इस समय सेब की क्वालिटी भी शानदार मिल रही है. व्यापारी बताते हैं कि इस सीजन में करौली में कश्मीर और हिमाचल से तीन क्वालिटी का सेब पहुंच रहा है एक नंबर, दो नंबर और तीन नंबर.

फल व्यापारी इमरान खान ने बताया कि हर साल यह वही वक्त होता है जब सेब की कीमतों में गिरावट आती है. लगभग एक महीने तक भाव नीचे रहते हैं, इसके बाद फिर से तेजी शुरू हो जाती है. उनका कहना है कि इस समय करौली में रोजाना 40 से 50 क्विंटल सेब की खपत हो रही है, जो सामान्य दिनों से तीन गुना ज्यादा है.

फल व्यापारी शकील खान ने बताया कि हिमाचल और कश्मीर से इन दिनों माल की आवक ज्यादा है, इसलिए रेट गिरे हैं. सेब के दामों में कमी पिछले 20 दिनों से लगातार जारी है. फिलहाल नंबर-1 सेब 80 से 100 रुपए किलो, नंबर-2 सेब 60 रुपए किलो और नंबर-3 सेब 40 से 50 रुपए किलो में बिक रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि सेब का सस्ता दौर ज्यादा दिन नहीं चलेगा. करीब एक महीने बाद फिर से सेब के दामों में उछाल आने लगेगा.
First Published :
October 29, 2025, 09:24 IST
homerajasthan
धड़ाम से गिरा…! आलू-टमाटर के भाव में बिक रहा कश्मीरी सेब, बाजारों में लूट



