सलमान खान ने गर्व फिल्म में सनी देओल को कास्ट करने की सलाह दी थी.

Last Updated:April 21, 2025, 09:06 IST
सलमान खान ने फिल्म ‘गर्व-प्राइड एंड ऑनर’ में पहली बार वर्दी पहनकर एक्शन किया. डायरेक्टर पुनीत ईस्सर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी सुनते ही सलमान ने उन्हें फिल्म में सनी देओल को कास्ट करने की सलाह दे दी …और पढ़ें
सलमान खान पहली बार इस फिल्म में पुलिस की वर्दी में नजर आए थे.
हाइलाइट्स
सलमान खान ने ‘गर्व’ में पहली बार वर्दी पहनी.सलमान ने सनी देओल को कास्ट करने की सलाह दी थी.डायरेक्टर ने सलमान की इमेज बदलने की कोशिश की.
नई दिल्ली. सलमान खान अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘सिकंदर’ में धमाकेदार एक्शन करते दिखे. बॉलीवुड के भाईजान ने वॉन्टेड से पर्दे पर एक्शन की शुरुआत की जिसके बाद से वो लगातार दबंग, टाइगर, जैसी सुपरहिट एक्शन फ्रैंचाइजी में नजर आ रहे हैं. लेकिन एक दौर ऐसा था जब सलमान खान की फिल्मों में सॉफ्ट-चॉकलेट बॉय इमेज थी. वो ज्यादातर फिल्मों में लवर बॉय के रोल में नजर आते थे. साल 2004 में आई फिल्म गर्व-प्राइड एंड ऑनर में सलमान पहली बार पर्दे पर वर्दी पहने एक्शन करते दिखे थे.
पुनीत ईस्सर के निर्देशन में बनी फिल्म में सलमान खान एक सीरियल पुलिस अफसर के रोल में दिखे थे जिसके लिए अपनी ड्यूटी से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं था. लेकिन फिल्म के बारे में पहली बार सुनते ही एक्टर ने इसमें सनी देओल को कास्ट करने की सलाह दे डाली थी. सलमान खान ने डायरेक्टर से कहा था कि ये सनी देओल टाइप रोल है औऱ वो उन्हें इसमें क्यों कास्ट करना चाहते हैं.
‘गर्व-प्राइड एंड ऑनर’ डायरेक्टर पुनीत ईस्सर ने डिजिटल कमेंट्री से अपनी इस फिल्म के बारे में बात की. वो कहते हैं, वो और सलमान काफी समय से दोस्त थे और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. हमने एक्टर्स के तौर पर एक साथ काफी समय तक काम किया था. उन्हें पता था कि मैं कुछ लिख रहा था. जब सलमान ने गर्व की स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें बहुत पसंद आई, लेकिन वो कह रहे थे कि ये सनी देओल की शैली की फिल्म थी वो उनके पास क्यो लाए थे.
पुनीत इसपर कहते हैं कि उन्होंने सलमान खान को समझाया कि उन्हें अपनी इमेज बदलनी चाहिए. वो बताते हैं, मैंने सलमान से कहा कि मैं उसकी इमेज बदलना चाहता हूं. इससे पहले उसने हम आपके हैं कौन, बीवी नं 1, जुडवा जैसी फिल्में की थीं. इनमें वो या रोमांटिक रोल में या फिर कॉमिक रोल मेंं दिखा था. उसे मेरी फिल्म की कहानी पसंद आई औऱ उसने इसे करने के लिए हां कर दिया.यारों का यार है वो. सलमान खान के साथ काम करने में बहुत मजा आया.
फिल्म में सलमान खान के किरदार का एक साइन था जो उस मूवी की खासियत बन गई थी. वो किसी भी अपराधी का एनकाउंटर करने से पहले उसपर क्रॉस साइन बनाते थे. डायरेक्टर कहते हैं कि ये उनकी लाइफ से प्रेरित था, उन्हें लाइफ में जो लोग पसंद नहीं आते वो उनसे दूरी बना लेते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 09:06 IST
homeentertainment
सलमान खान की वो फिल्म, जिसमें निभाना पड़ा लीड रोल