Entertainment

‘कश्मीर-बंगाल दोनों को…’ पहलगाम हमले पर विवेक अग्निहोत्री की दो टूक, बॉलीवुड सितारों का छलका दर्द

Last Updated:April 22, 2025, 23:42 IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत की बॉलीवुड सितारों ने घोर निंदा की है. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री और स्टार संजय दत्त ने सरकार से तगड़ा एक्शन लेने की अपील की. अक्षय कुमार, सोनू सूद ने पीड़ित…और पढ़ें'कश्मीर-बंगाल दोनों को...' पहलगाम हमले पर विवेक अग्निहोत्री की दो टूक

आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी.

हाइलाइट्स

पहलगाम हमले की बॉलीवुड सितारों ने निंदा की.विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर और बंगाल की सुरक्षा की अपील की.संजय दत्त ने आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. समाज के तमाम तबकों के साथ फिल्म जगत ने भी इसकी निंदा की है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है.

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर सन्न हूं. इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.’ मशहूर एक्टर सोनू सूद ने इस हमले को असहनीय बताते हुए एक्स पर लिखा, ‘कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह कायरता है. मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं, उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

संजय दत्त ने प्रधानमंत्री से की अपीलसंजय दत्त ने भी दुख जताया. वे बोले, ‘उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा. इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी. मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए जिसके वे हकदार हैं.

pahalgam terror attack, akshay kumar, sanjay dutt, Anupam kher On pahalgam, pahalgam terror attack today, Anupam kher, the Kashmir files, pahalgam Kashmir, pahalgam news, pahalgam terrorist news, pahalgam death, the Kashmir files propaganda film
(फोटो साभार: X)

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक्स पर लिखा, ‘हे भगवान. अभी शिकागो में उतरा हूं और इस अमानवीय त्रासदी के बारे में पता चला है. मुझे इस बात का डर बहुत दिनों से था. मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि कश्मीर में शांति नहीं थी. यह एक रणनीतिक चुप्पी थी. मैं अमित शाह से अपील करता हूं कि वे कश्मीर और बंगाल दोनों को तुरंत सुरक्षित करें, इससे पहले कि कोई और त्रासदी सामने आए. मैं उनकी रणनीति जानता हूं.’

सेना की वर्दी में थे आतंकीजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए दुखद आतंकवादी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं. वे स्थिति का आकलन करने के लिए सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की वर्दी पहने दो-तीन आतंकवादी दोपहर करीब 2.30 बजे बैसरन इलाके में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां चलाने लगे. बैसरन पहलगाम बाजार से तीन-चार किलोमीटर दूर एक छोटा सा घास का मैदान है और पर्यटक यहां तक घोड़ों से आते हैं, क्योंकि यहां पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है.

First Published :

April 22, 2025, 23:42 IST

homeentertainment

‘कश्मीर-बंगाल दोनों को…’ पहलगाम हमले पर विवेक अग्निहोत्री की दो टूक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj