Rajasthan

Kashmir Muslim Terrorist killed hindu manager in kulgam Just Married | अभी मेहंदी भी नहीं उतरी थी, आतंकियों ने मिटाया मांग का सिंदूर

विजय कुमार की कुल उम्र 26 साल थी। वह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के निवासी थे। उन्हें आतंक के गढ़ दक्षिणी कश्मीर के कुलमाग जिले के आरह क्षेत्र में गोली मारी गई। विजय कुमार की पोस्टिंग पांच दिन पहले ही इस बैंक में हुई है। इससे पहले वह कुकुरनाग स्थित बैंक शाखा में तैनात थे। गौरतलब है कि इस साल जनवरी से अब तक कश्मीर में 17 लक्षित हत्या आतंकियों ने की हैं। इसमें से 11 लोग हिंदू थे।

photo1654163358.jpegकेएफएफ ने ली जिम्मेंवारी
कुकरमुत्ते की तरह कश्मीर में उगे आतंकी संगठनों में से कश्मीर फ्रीडम फाइटर नाम के एक नए संगठन ने इस हत्या की जिम्मेंदारी ली है। केएफएफ प्रवक्ता वसीम मीर ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि इस बैंक मैनेजर के पास कश्मीर का निवास प्रमाण पत्र था। ऐसे में उसे मार दिया गया।

…और मारे जाएंगे
केएफएफ ने कहा है कि यह हत्या कश्मीर में बसने का सपना देख रहे लोगों की आंख खोलने के लिए काफी ळै। मोदी सरकार की शह पर अगर कोई कश्मीर की जनसंख्यिकी बदलने की कोशिश करेगा तो उसका यही अंजाम होगा। जमीन के बदलने जान की कीमत समझ में आना काफी है। अभी देर नहीं हुई है…

pistol.jpgदेशी पिस्टल से विजय की हत्या
विजय कुमार की हत्या का वीडियों देखने पर साफ नजर आ रहा है कि इस हत्या में पिस्टल का प्रयोग किया गया है। पिछले तीन साल में बढ़े सुरक्षाबलों के दबाव के कारण पाकिस्तानी हथियार पहुंचने में कमी आई है। फिर आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीने। इस पर भी काबू पा लिया गया अब आतंकियों की रणनीति ही बदल गई है। देश में बने देशी पिस्टल से आतंक फैला रहे हैं। इसे छिपाने में भी मेहनत नहीं करनी पड़ती। ऐसे असलहों को देश में कहीं से भी खरीदा जा सकता है।

अशोक गहलोत ने जताया दु:ख
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजय कुमार की हत्या पर दुख जताते हुए लिखा है… ‘जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी श्री विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूँ.NDA सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में असफल रही है.केन्द्र सरकार कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. हमारे नागरिकों की इस तरह आतंकियों द्वारा हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj