Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन तेज

Last Updated:March 25, 2025, 02:51 IST
Kathua Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन तेज किया. तलाशी में एम4 कार्बाइन राइफल की मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य सामग्री जब्त की गई.
आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना ने ऑपरेशन तेज कर दिया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
कठुआ में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी.ऑपरेशन में कमांडो, ड्रोन, स्निफर डॉग का उपयोग.तलाशी में एम4 कार्बाइन, ग्रेनेड जब्त.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को ढेर करने के लिए सुरक्षा बलों ने अपना ऑपरेशन तेज कर दिया. सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की तलाशी में एम 4 कार्बाइन असॉल्ट राइफलों की कई मैगजीन और कुछ ग्रेनेड समेत कई सामग्री जब्त की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात की अगुवाई में रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में ऑपरेशन शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह कमांडो, ड्रोन और खोजी कुत्तों की तैनाती के साथ अभियान को और तेज कर दिया गया.
दिन में सेना का एक हेलीकॉप्टर भी इलाके के ऊपर मंडराता देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को पाकिस्तान सीमा से करीब पांच किलोमीटर दूर सान्याल गांव की एक पौधशाला के अंदर आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद विशेष अभियान समूह के साथ मिलकर अभियान शुरू किया गया.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों तरफ से आधे घंटे से ज़्यादा समय तक भीषण मुठभेड़ चली. सात साल की एक बच्ची को मामूली चोटें आईं, जब एक गोली उसके हाथ के पास से गुज़री. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तुरंत अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाश अभियान शुरू किया गया. माना जा रहा है कि आतंकी शनिवार को या तो खड्ड के रास्ते या किसी नई सुरंग के जरिए घुसपैठ कर आए थे. उन्होंने बताया कि तलाशी दलों को एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफलों की चार मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने-पीने के कई पैकेट मिले हैं.
Location :
Kathua,Jammu and Kashmir
First Published :
March 25, 2025, 02:51 IST
homenation
30 घंटे से ज्यादा समय से सेना का ऑपरेशन, कठुआ के जंगलों में आतंकियों की शामत