Entertainment
Katrina kaif praises vicky kaushal for listening to her rant | कैटरीना कैफ ने सुनाई घर की कहानी, विकी कौशल पर निकालती हैं भड़ास

मुंबईPublished: Jan 09, 2024 09:36:56 pm
कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस के प्रमोशन में बिजी हैं। 12 जनवरी को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। इसी बीच कैटरीना कैफ ने खुलासा किया कि कैसे विक्की कौशल ने उन्हें शांत और संयम बनाए रखने में मदद करते हैं।
पति विकी कौशल के साथ नए साल की छुट्टियां बिताने के बाद कैटरीना कैफ काम पर वापस लौट आई हैं। ये कपल शादी के बाद अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में, कैटरीना ने बताया कि कैसे विकी कौशल ने उन्हें शांत रखने में इम्पॉटेंट रोल निभाते हैं।