दीवाली पर अजमेर के मंदिर में कायस्थ समाज की पूजा, कल का मेला बनेगा त्योहार की शान, उमड़ेगी भीड़

Last Updated:October 20, 2025, 14:09 IST
Ajmer Ka Khobra Nath Bhairav Mandir: अजमेर के प्राचीन खोबरा नाथ भैरव मंदिर में दिवाली पर खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यहां कायस्थ समाज, लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले अपनी पारंपरिक पूजा करता है. मंदिर में कल मेले का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी और त्योहार का धार्मिक उत्सव उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा.
अजमेर: अजमेर में आनासागर झील के किनारे स्थित रामप्रसाद घाट के पास पहाड़ी पर विराजमान खोबरा नाथ भैरव का प्राचीन मंदिर सदियों से आस्था और श्रद्धा का केंद्र रहा है. यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से भी विशेष स्थान रखता है. इस मंदिर को विशेष रूप से कायस्थ समाज के लोग अपना ईष्ट देव मानते हैं. हर वर्ष दीपावली के पावन अवसर पर कायस्थ समाज के लोग यहां एकत्र होकर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.
दीपावली के दिन कायस्थ समाज के लोग सबसे पहले खोबरा नाथ भैरव के दर्शन कर पूजा करते हैं, उसके बाद घरों में लक्ष्मी-गणेश की आराधना की जाती है. इस बार 21 अक्टूबर, मंगलवार को कार्तिक कृष्ण अमावस्या के अवसर पर कायस्थ समाज के सदस्य सामूहिक रूप से मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इस मौके पर मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम और भव्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा.
चौहान वंश की परंपरा से जुड़ा हुआ है मंदिर मंदिर के पुजारी ललित मनोजा ने बताया कि यह मंदिर चौहान वंश की परंपरा से जुड़ा हुआ है. चौहान काल के राजा अपने राज्य की समृद्धि और शांति के लिए चामुंडा माता के साथ खोबरा नाथ भैरव की पूजा करते थे. भैरव नाथ को भगवान शिव के 11 रूपों में से पाँचवाँ अवतार माना जाता है, जो विनाश और बुरी शक्तियों से रक्षा करने वाले देवता हैं.
कल मेले का होगा आयोजनपुजारी ने आगे बताया कि दीपावली के अवसर पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है. इस दिन भक्तों की रहती है. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं. पुजारी ने आगे बताया कि इस मंदिर की एक मान्यता और है कि जिनकी शादी नहीं हो रही होती है तो वह यहां खोबर नाथ भैरव की पूजा करते हैं तो उनकी मनोकामना पूरी होती है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 14:09 IST
homerajasthan
दीवाली पर अजमेर के मंदिर में कायस्थ समाज की पूजा, कल का मेला बनेगा त्योहार की