Rajasthan
Kayasthas Politics in BJP: बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग में इस समय कितना फिट बैठते हैं कायस्थ?

Kayastha Politics in BJP: भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering) में कायस्थों की भागीदारी (Participation of Kayasthas) पर विपक्षी दलों को मौका मिल गया है कि वह इस बहाने बीजेपी (BJP) पर हमला बोले. यूपी में तकरीबन 3 से 4 फीसदी कायस्थ वोटर हैं, जो बीजेपी के साथ मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं. गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और इलाहाबाद सहित तमाम यूपी के बड़ों शहरों में कायस्थ समुदाय का अच्छा खासा दबदबा है.