KBC 16: अमिताभ बच्चन ने सुनाया बचपन का मजेदार किस्सा, बीमार होने पर अपनाते थे ये ट्रिक
नई दिल्ली: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक ऐसी हस्ती है, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे है. जहां एक तरफ 81 साल की उम्र में यंग एक्टर्स को टक्कर दे रहे है. तो वही अपने बचपन में वह बहुत शरारती थे. इसका खुलासा खुद बिग बी ने अपने मोस्ट पॉपूलर क्विज गेम शो ‘केबीसी 16’ में करते रहते हैं. अब एक बार फिर बिग बी ने ऐसा ही किस्सा शेयर किया.
बिग बी केबीसी16 को होस्ट कर रहे हैं. शो के दौरान बिग बी अपने कंटेस्टेंट को ट्रिक सिखाते हुए नजर आते हैं. हर बार कंटेस्टेंट संग उनकी केमेस्ट्री गजब की होती है. इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में भी उन्होंने समा बांध दिया.
बिग बी कंटेस्टेंट को ट्रिक सिखाते आए नजर
केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट शोभिता श्री अपनी लाइफ के बारे में सब कुछ शेयर करती है साथ ही बताती है कि वह हेल्थ एंड मेडिकल सर्विस सेक्टर में काम करती है और अपनी जोब की वजह से अपने पति को टाइम नही दे पाती. ये वाव्या सुनकर अमिताभ बच्चन शोभिता को कुछ ट्रिक्स बताते है, जिससे वह पति और काम दोनों को बराबर मैनेज कर पाए.
अमिताभ बच्चन कहते है, ‘जब मैं स्कूल में था तो मैं अपने हेल्थ इश्यू के बारे में झूठ बोलता था ताकि लोगों को विश्वास हो जाए कि मैं बीमार हूं और स्कूल छोड़ सकू’. वह आगे कहते हैं कि अगर आप अपनी बगल में प्याज रखते है तो आपको बुखार हो जाएगा. मैं स्कूल जाने से बचने के लिए यही ट्रिक इस्तेमाल करता था’.
अमिताभ बच्चन अगले महीने 82 साल के हो जाएंगे. इस उम्र के पड़ाव में भी वह कौन बनेगा करोड़पति 16 को होस्ट कर रहे है. अमिताभ बच्चन को लेकर बहुत से कलाकार ये कहते हुए सुने जाते हैं कि अमिताभ बच्चन जैसा भाग्य सबका नही होता. उनके लिए आज भी खास तौर से फिल्में लिखी जाती है. अमिताभ बच्चन समय के बहुत पाबंद हैं. कहा जाता है कि वह समय के इतने पक्के हैं कि उनके सेट पर पहुंचने के टाइम से ही घड़ियां मिलाई जा सकती है.
Tags: Amitabh Bachachan, Entertainment
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 16:57 IST