KBC 17: 12.50 लाख के सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट, 2 लाइफ लाइन भी नहीं आईं काम, क्या आप दे पाएंगे जवाब?

Last Updated:November 06, 2025, 22:36 IST
Kaun Banega Crorepati 17: कंटेस्टेंट ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन 12.50 लाख रुपये के सवाल पर ऐसी फंसीं कि अपनी दो लाइफ लाइन गंवाने के बाद भी सही जवाब नहीं दे पाईं. वे 5 लाख रुपये जीते घर लौटीं. क्या आप 12.50 रुपये के सवाल का जवाब जानते हैं?
ख़बरें फटाफट
कंटेस्टेंट 5 लाख रुपये जीतकर घर लौटीं. (फोटो साभार: SET/Videograb)
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति 17 के 6 नवंबर के एपिसोड में महाराष्ट्र की कंटेस्टेंट को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला. वे स्टेट लेवल का ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी हैं. उन्होंने नेशनल लेवल पर अपने राज्य को रीप्रेजेंट भी किया है. अमिताभ बच्चन भी उनकी प्रतिभा से इंप्रेस नजर आए. उन्होंने शुरुआती 10 सवालों के जवाब देने के लिए सिर्फ एक लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 06, 2025, 22:36 IST
homeentertainment
KBC 17: 12.50 लाख के सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट, 2 लाइफ लाइन भी नहीं आईं काम



