KBC 17: दिलजीत दोसांझ को नहीं पसंद आई अमिताभ बच्चन की यह फिल्म, वजह बताई तो छूट गई बिग बी की हंसी

Last Updated:October 26, 2025, 06:35 IST
Kaun Banega Crorepati 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में दिलजीत दोसांझ हॉट सीट पर बैठेंगे. क्विज शो से एक प्रोमो सामने आया है. वह अमिताभ बच्चन से बताते हैं कि उनकी एक फिल्म पंजाबी सिंगर को अच्छी नहीं लगी. दिलजीत जो वजह बताते हैं उसे सुनकर बिग बी की हंसी छूट जाती है.
अमिताभ बच्चन के शो ‘केबीसी 17’ में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ.
नई दिल्ली. क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ बहुत जल्द दिखाई देंगे. यहां वह अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्मों के बारे में भी चर्चा करेंगे. इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. इसमें दिलजीत दोसांझ ने बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन की कौन सी फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.
‘केबीसी 17’ शो के नए प्रोमो में दिलजीत दोसांझ हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन से बात करते नजर आए. उन्होंने होस्ट अमिताभ से कहा, ‘जब आपकी फिल्में आती थीं तो मैं खुश हो जाता था. पर सर, आपकी एक फिल्म मुझे पसंद नहीं आई थी.’ इस पर अमिताभ बच्चन ने तुरंत पूछा, ‘कौनसी?. दिलजीत ने जवाब दिया, ‘सौदागर सर! अनाउंसमेंट हुई कि अमिताभ बच्चन की फिल्म आ रही है और फिर उसमें आप गुड़ बेचते दिखाई दिए.’
View this post on Instagram



