KBC 17: दिलजीत दोसांझ ने जीते 50 लाख, अमिताभ बच्चन बोले- ‘आप गायक ही नहीं विद्वान भी हैं…’

Last Updated:October 31, 2025, 23:11 IST
Diljit Dosanjh Kaun Banega Crorepati 17: दिलजीत दोसांझ पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में पहुंचे. उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 50 लाख रुपये जीते. दिलजीत दोसांझ अगले एपिसोड में अपना खेल जारी रखेंगे.
दिलजीत दोसांझ बाढ़ पीड़ितों की मदद को पहुंचे केबीसी 17. (फोटो साभार: SET/Videograb)
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति 17 के 31 अक्टूबर के एपिसोड में खास गेस्ट दिलजीत दोसांझ पहुंचे. वे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हॉटसीट पर बैठे. सुपरस्टार ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन के सवालों का एक्सपर्ट की तरह जवाब दिया, बल्कि अपने किस्सों और गायकी से लोगों को एंटरटेन किया. अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘हमने सुना है कि आपने पंजाब के 10 गावों को गोद लिया है, तो सिंगर कहते हैं, ‘पंजाब ने मुझे गोद लिया है. मैं पंजाब से हूं, मैं कैसे गोद ले सकता हूं.’
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 23:11 IST
homeentertainment
KBC 17: दिलजीत दोसांझ ने जीते 50 लाख, अमिताभ बच्चन बोले- ‘आप गायक ही नहीं…’



