KBC 17: पहले ही सवाल पर बर्बाद की लाइफ लाइन, फिर भी कंटेस्टेंट ने जीत लिए इतने लाख!

Last Updated:October 27, 2025, 23:27 IST
Amitabh Bachchan KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 के 27 अक्टूबर के पहले कंटेस्टेंट ने पहले ही सवाल पर लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने सूझबूझ भरे खेल से 7.50 लाख रुपये जीत लिए.
ख़बरें फटाफट
केबीसी 17 सोम-शुक्र रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है. (फोटो साभार: SET/Videograb)
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति 17 के 27 अक्टूबर के एपिसोड की शुरुआत जिस कंटेस्टेंट के साथ हुई, उसने पहले ही सवाल पर लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया. कंटेस्टेंट से पहला सवाल आमिर खान और असिन की फिल्म गजनी से जुड़ा था, जो साल 2008 में रिलीज हुई थी. हालांकि, वे सूझबूझ के दम पर शो से 7.50 लाख रुपये जीतने में सफल रहे.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 27, 2025, 23:27 IST
homeentertainment
KBC 17: पहले सवाल पर बर्बाद की लाइफ लाइन, फिर भी कंटेस्टेंट ने जीते इतने लाख!



